कुल्लू:निरमंड स्थित उरटू गांव में युवक की मौत हो गई. युवक जीप में खलासी का काम करता था. जानकारी के अनुसार जीप का ड्राइवर गाड़ी को पीछे की ओर बढ़ा रहा था और इसी बीच खलासी पीछे एक नियत जगह पर जीप को रोकने के लिए टायर में लकड़ी का गुटखा दे रहा था. जिससे की जीप पीछे की ओर नहीं ढले. गुटखा और टायर के बीच सही संतुलन नहींं बन पाया और ड्राइवर से भी जीप अनियंत्रित हो गई. परिणामस्वरूप जीप पीछे की ओर ढलने लगी और इसी ढलती गाड़ी और चट्टानों के बीच खलासी दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हाजिर हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर निरमंड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं कुल्लू एसपी डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि "यह दुर्घटना किन कारणों के चलते हुई. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अगर जीप का चालक इसमें दोषी पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी".