हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - Kullu Jeep Accident - KULLU JEEP ACCIDENT

Kullu Jeep Accident:कुल्लू जिले के उरटू गांव में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. वह जीप में खलासी का काम करता था. चालक गाड़ी को बैक करके पीछे की ओर ले जा रहा था तभी जीप अनियंत्रित हो गई और गाड़ी के पीछे खड़े खलासी की जान उसमें चली गई.

KULLU CONDUCTOR DIED DUE TO UNCONTROLLED JEEP
अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से युवक की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:04 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 11:54 AM IST

कुल्लू:निरमंड स्थित उरटू गांव में युवक की मौत हो गई. युवक जीप में खलासी का काम करता था. जानकारी के अनुसार जीप का ड्राइवर गाड़ी को पीछे की ओर बढ़ा रहा था और इसी बीच खलासी पीछे एक नियत जगह पर जीप को रोकने के लिए टायर में लकड़ी का गुटखा दे रहा था. जिससे की जीप पीछे की ओर नहीं ढले. गुटखा और टायर के बीच सही संतुलन नहींं बन पाया और ड्राइवर से भी जीप अनियंत्रित हो गई. परिणामस्वरूप जीप पीछे की ओर ढलने लगी और इसी ढलती गाड़ी और चट्टानों के बीच खलासी दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हाजिर हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर निरमंड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं कुल्लू एसपी डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि "यह दुर्घटना किन कारणों के चलते हुई. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अगर जीप का चालक इसमें दोषी पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी".

इधर खलासी के मौत की सूचना स्वजनों को दी गई. सूचना के बाद से ही उनका रो-रो कर बुरा हाल है. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस भी मामले की अपने स्तर से जांच-पड़ताल में लगी हुई है. पुलिस ने कहा कि अगर चालक इस मामले में दोषी पाया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:शिमला सड़क हादसा: सतलुज नदी में कार गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 2 घायल

Last Updated : Apr 14, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details