राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन में 'तीसरी आंख' से होगी निगरानी, लगेंगे 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे - 400 plus CCTV cameras in Kuchaman - 400 PLUS CCTV CAMERAS IN KUCHAMAN

कुचामनसिटी में लाडली सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों को लगाने का उद्देश्य चोरी, छेड़छाड़ और महिला अपराधों में कमी लाना है.

400 plus CCTV cameras in Kuchaman
कुचामन में लगेंगे 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे (ETV Bharat Kuchman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 5:00 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले में चोरी, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही महिला अपराधों में कमी लाने और कानून व्यवस्था को मजबूत किए जाने के उद्देश्य से पूरे जिले की निगरानी अब तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. इसके लिए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना 'लाडली सुरक्षा योजना' के तहत पूरे जिले में 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

इसे लेकर शनिवार को डीडवाना जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को स्थानों का चयन कर शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम फेज में जिला मुख्यालय एवं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा चयनित स्थानों और संवदेनशील व सार्वजनिक स्थानों पर अभय कमाण्ड सेन्टर परियोजना के अन्तर्गत 207 कैमरा पोल लगाकर लगभग 407 कैमरे लगाए जाएंगे.

पढ़ें:Special : राजधानी में एंट्री से एग्जिट तक हर गाड़ी पर 'तीसरी आंख', यातायात नियम तोड़ा तो मोबाइल पर आएगा चालान

इन कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा, जहां महिलाओं की अधिक आवाजाही रहती है, या जो महिलाओं के कार्यस्थल हैं. इन स्थानों में मुख्य चौराहे, कॉलेज और स्कूल जैसे इलाके शामिल हैं. एक माह के भीतर इन कैमरों को स्थापित कर चालू कर दिया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान पुलिस के मददगार बने सीसीटीवी कैमरे, 4 हजार से ज्यादा वारदातों का खुलासा किया

सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी, छेड़छाड़ सहित सभी प्रकार की अवांछित गतिविधियों और अपराधों की पुख्ता निगरानी होगी. साथ ही कोई घटना घटित होने पर तुरंत अपराधियों तक पहुंचने में भी सीसीटीवी कैमरे सहयोगी साबित होंगे. इससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी और अपराधियों में भी डर कायम होगा. इन कैमरों का लाइव कंट्रोल संबंधित पुलिस थाना और एसपी ऑफिस में रहेगा, जहां टीवी स्क्रीन पर सभी गतिविधियां रिकॉर्ड की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details