बारां. बारां जिला परिषद पर केंद्र की फ्लैगशिप योजना अमृत सरोवर में करोड़ों के घपले का आरोप है. इस पूरे मामले पर तत्कालीन सीईओ कृष्णा शुक्ला ने बताया कि शिलाफलकम जिले की सभी 228 ग्राम पंचायतों में लगाए गए हैं, जिनकी खरीद हमने नहीं की है. वो सीधे ग्राम पंचायतों को ही अनुदान मिले थे और उन्होंने ही इन्हें खरीदा था.
आगे उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना मनरेगा के तहत अभी भी चल रही है. बाकी सभी योजनाओं में कार्य नियमानुसार ही किए गए हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितताएं नहीं हुई है. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिशन अमृत सरोवर स्कीम को 24 अप्रैल, 2022 को लॉन्च किया गया था, जो 15 अगस्त, 2023 को पूरी हो गई है.