जयपुर:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. इसे लेकर शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में तैयारियां चल रहीं हैं. वहीं, 13 दिवसीय जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी जारी है. जन्माष्टमी पर गोविंद देव जी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इस बार मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से झांकियों का समय बढ़ाया गया है, ताकि भक्त अपने भगवान के दर्शन बिना किसी परेशानी के कर सकें. इस बार सुबह 4:30 बजे से रात को 12:30 बजे तक 9 झांकियां होंगी.
सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन :जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में इन दिनों 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की' नाद की धूम मची हुई है. पूरे मंदिर प्रांगण में अभी से विभिन्न संकीर्तन मंडलों की ओर से सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बयार बह रही है. मंदिर को 'बधाई है' की पताकाओं से सजा दिया गया है. वहीं, जन्माष्टमी के दिन मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से झांकियों में परिवर्तन किया जाएगा.
मंदिर प्रांगण में विभिन्न संकीर्तन मंडलों की ओर से सत्संग (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें.जन्माष्टमी: इस बार 13 दिवसीय उत्सव, 12 से 25 अगस्त तक मंडलियां देंगी प्रस्तुतियां, 26 को जन्मोत्सव - Janmashtami 2024
जन्माष्टमी पर ये रहेगा दर्शन का समय :
- मंगला आरती : सुबह 4:30 से 6:45
- धूप आरती : सुबह 7:30 से 9:30
- शृंगार आरती : सुबह 9:45 से 11:30
- राजभोग आरती : सुबह 11:45 से दोपहर 1:30
- ग्वाल आरती : शाम 4 से 6:30
- संध्या आरती : शाम 6:45 से 8:30
- शयन आरती : रात 9:15 से 10:30
- मंगला आरती (27 अगस्त की) : रात 11 से 11:15
- तिथि पूजन : रात 12 बजे से 12:30 बजे तक
पढ़ें.आज 'गोविंद' ने धारण की तिरंगा पोशाक, श्रद्धालुओं को बांटे गए झंडे - Govind Dev Ji temple
1000 स्वयंसेवक व्यवस्था संभालेंगे : इस महापर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की जाएगी. यहां पुलिस प्रशासन के अलावा मंदिर प्रशासन की ओर से 1000 स्वयंसेवक व्यवस्था संभालेंगे. इसके अलावा ठाकुर जी के लाइव दर्शन करने की भी व्यवस्था की गई है. बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर और प्रसाद वितरण के लिए अलग मंच भी सजाया जाएगा. वहीं, जन्माष्टमी की रात 31 तोपों की गर्जना के साथ भगवान का जन्मभिषेक होगा. ठाकुर श्री जी का दूध, दही, घी, बूरा और शहद से अभिषेक किया जाएगा. इस दौरान वेद पाठ भी होगा. वहीं, अगले दिन 27 अगस्त को सुबह 9:15 बजे से 10 तक नंदोत्सव के बाद शाम को परकोटा क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकाली जाएगी.
शोभा यात्रा को देखते हुए विशेष रोशनी कर रोड लाइट की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पानी वितरण की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, टूटी सड़क गहरे गड्ढे नाली टूटे सीवर लाइनों की मरम्मत के साथ ही पुलिस व्यवस्था के संबंध में भी मंदिर श्री गोविंद देव जी प्रबंधन की ओर से पुलिस प्रशासन, नगर निगम और देवस्थान विभाग को भी पत्र लिखा गया है.