धौलपुर : जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस के युवक पर 28 जनवरी को कट्टे की नोक पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मानसिक स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उससे पूछताछ की. इसके बाद नाबालिग की मां ने आरोपी के खिलाफ सोमवार को कोतवाली थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार : बाड़ी सर्किल ऑफिसर (सीओ) महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है. भरतपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने घटना से जुड़े अहम सबूत एकत्रित किए हैं. सीओ मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होते ही वह फरार हो गया है. पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिजनों को बताया, मामला दर्ज
कट्टे की नोक पर दिया घटना को अंजाम : पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 28 जनवरी की शाम को पीड़िता अपनी चाची के घर से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में पड़ोसी युवक ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती सूनसान इलाके में ले गया. आरोपी ने कट्टे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.
पीड़िता मानसिक अवसाद में चली गई : परिजनों ने शिकायत में बताया कि घटना के बाद पीड़िता डर के कारण किसी को कुछ नहीं बता सकी. उसकी बिगड़ती मानसिक स्थिति को देखकर जब परिजनों ने पूछताछ की, तब उसने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. बेटी की आपबीती सुनकर मां के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस में मामला दर्ज कराया.