जयपुर :श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों में विराजमान लड्डू गोपाल जी के लिए रंग-बिरंगी पोशाकें और आभूषण लेने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि इस बार आर्टिफिशियल आभूषणों के अलावा चांदी के मुकुट, बांसुरी, मालाएं और अन्य साज सामान भी बाजार में मौजूद हैं. साथ ही ऑर्डर पर सोने के आभूषण भी तैयार किए जा रहे हैं.
ऑर्डर देकर सोने के आभूषण बनाए जा रहे :जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आ गया है. 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में हर कोई अपने घर में विराजित लड्डू गोपाल जी का शृंगार करने को भी आतुर है. श्रद्धालु बाल गोपाल का पंचामृत से अभिषेक करने के बाद उनका शृंगार करने के लिए नई-नई पोशाक और आभूषण लेने बाजारों में पहुंच रहे हैं. इस बार बाजार में ठाकुर जी की रंग-बिरंगी पोशाकों के साथ विभिन्न रंगों में आभूषण भी मौजूद हैं. न सिर्फ आर्टिफिशियल ज्वेलरी बल्कि बाजार में चांदी के सिंहासन, पालने, मुकुट, बांसुरी, बाजूबंद, पाजेब, लटकन, छड़ी और अन्य आभूषण भी मौजूद हैं. इसके अलावा नाप से ऑर्डर देकर सोने के आभूषण भी तैयार किए जा रहे हैं.
चांदी का पूरा सेट 1700 रुपए :ज्वेलर रत्नेश सोनी ने बताया कि शहरवासी अपने भाव के अनुसार अपने लड्डू गोपाल जी को सजाते हैं. ऐसे में इस बार चांदी की ज्वेलरी की भी खास डिमांड है. इसमें भगवान के तमाम आभूषणों का सेट भी बनाया गया है और ये अलग-अलग भी उपलब्ध हैं. विशेष स्टोन वाले मुकुट भी तैयार किए गए हैं, जो विभिन्न ग्राम में उपलब्ध हैं. चांदी का पूरा सेट 1700 रुपए से लेकर ग्राम के अनुसार मौजूद है. वहीं, ज्वेलर सीताराम शर्मा ने बताया कि लोग प्रमुख रूप से मुकुट, माला और बांसुरी लेने के लिए पहुंच रहे हैं.