झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेला 2024ः सावन की पहली सोमवारी पर कृष्णा बम ने देवघर में बाबा का किया जलाभिषेक - Sawan 2024 - SAWAN 2024

Shravani Mela in Jharkhand. बिहार की श्रद्धालु कृष्णा बम ने पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. कृष्णा बम के लिए प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए थे. वहीं कृष्णा बम को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई.

Krishna Bam Reached Deoghar
देवघर में कृष्णा बम. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 9:53 PM IST

देवघर:बिहार के मुजफ्फरपुर से कृष्णा बम बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए सावन की पहली सोमवारी के दिन देवघर पहुंच गई हैं. वहीं कृष्णा बम को कांवरिया पथ पर देखने के बाद सेल्फी लेने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. अत्यधिक भीड़ और कृष्णा बम की उम्र को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई और सुलभ जलार्पण कराया गया.

40 वर्षों से देवघर आ रही हैं कृष्णा बम

बताते चलें कि पिछले 40 वर्षों से कृष्णा बम देवघर आ रही हैं. लेकिन अत्यधिक उम्र होने के कारण पिछले साल वह जल चढ़ाने नहीं आ पाई थीं और यह ऐलान किया था कि अब वह बढ़ती उम्र और गिरते स्वास्थ्य के कारण बाबा धाम नहीं आ पाएंगी, लेकिन भगवान शिव की असीम कृपा की वजह से कृष्णा बम इस बार फिर श्रद्धालुओं के बीच पहुंची और कड़ी सुरक्षा के बीच देवघर के बाबा धाम पहुंचकर जलार्पण किया.

मुजफ्फरपुर में माता बम के नाम से जानी जाती हैं कृष्णा

बता दें कि मुजफ्फरपुर की रहने वाली कृष्णा रानी, जिन्हें माता बम के नाम से भी जाना जाता है वो हर साल सावन में बाबा धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करती हैं. बढ़ती उम्र और गिरते स्वास्थ्य के कारण उन्हें 105 किलोमीटर आने में परेशानी जरूर हुई, लेकिन सच्ची श्रद्धा और भगवान के प्रति आस्था की वजह से वो एक बार फिर से मनोकामना ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने पहुंच गईं.

पहले मात्र 18 घंटे में सुल्तानगंज से देवघर पहुंच जाती थीं कृष्णा

बताते चलें कि कृष्णा बम के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने साइकिल पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से वैष्णो देवी तक का सफर तय किया है. साथ ही कृष्णा 1983 से लगातार देवघर आ रही हैं. पहले कृष्णा सुल्तानगंज से जल भरकर डाक बम के रूप में देवघर पहुंचती थी और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करती थीं.मालूम हो कि कृष्णा बम पहले मात्र 18 घंटे में सुल्तानगंज से देवघर तक का सफर करती थी, लेकिन अब बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें सुल्तानगंज से लेकर देवघर आने में 48 घंटे का वक्त लगता है .

ये भी पढ़ें-

सावन की पहली सोमवारीः देवघर के बैद्यनाथ धाम में भक्तों का उमड़ा सैलाब, हर हर महादेव के जयकारे से माहौल गुंजायमान - first Monday of Sawan

72 साल की उम्र में भी कांवर से जलाभिषेक करेंगी मुजफ्फरपुर की कृष्णा बम, देवघर हुईं रवाना - Krishna Bam

VIDEO: पहली सोमवारी को शहर की व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे नगर आयुक्त, कहा- सफाई पहली प्राथमिकता - Sawan Ki Somwari

ABOUT THE AUTHOR

...view details