हजारीबागः साइबर क्राइम पहले बड़े-बड़े शहरों और कंप्यूटर के मास्टरमाइंड के लोगों के बस का था. लेकिन अब हजारीबाग के चौपारण प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक गांव के युवकों को इस कार्य में लिप्त नजर आए हैं. पुलिस ने ऐसे ही चारों युवकों को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
हजारीबाग के चौपारण प्रखंड अंतर्गत पंचायत रामपुर के ग्राम बृंदा और रामपुर के चार युवक को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कोडरमा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि चंदन कुमार (20 वर्ष) पिता बाबूलाल यादव और संदीप रौशन (19 वर्ष) पिता काली यादव दोनों ग्राम बृंदा, सचिन कुमार यादव (19 वर्ष) पिता सुरेन्द्र यादव और संदीप कुमार (19 वर्ष) पिता इंद्रदेव यादव दोनों ग्राम रामपुर (चौपारण) साइबर क्राइम के आरोपी हैं.
इन सभी के द्वारा झुमरी तिलैया थाना अंतर्गत हरली बिरसोडीह रोड़ स्थित एक मकान में रहकर एस्कॉर्ट सर्विस एवं मसाज रिपब्लिक वेबसाइट के नाम पर ठगी की जा रही थी. इसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी की तो उस दौरान चारों को हिरासत में ले लिया गया. इन लोगों पर एस्कॉर्ट सर्विस एवं मसाज रिपब्लिक वेबसाइट के नाम पर कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कर अश्लील स्क्रीन शॉट लेकर लोगों को ब्लैकमेल कर ऑनलाइन पैसे की ठगी करने का आरोप है. इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 217/24 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार चारों को जेल भेज दिया गया.