भीलवाड़ा:शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को भाजपा नेता पर आपसी कहासुनी के दौरान चाकू से हमला व पत्थरबाजी की घटना मामले में पुलिस ने शुक्रवार शाम चार युवकों को गिरफ्तार किया. उसके बाद भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाने से सूचना केंद्र तक परेड निकाली गई.
भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात चाय की थड़ी संचालक भाजपा नेता देवेंद्र हाडा की पटाखे छोड़ने को लेकर समुदाय विशेष के कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी. जिसे लेकर गुरुवार देर शाम देवेंद्र हाडा पर चाकू से हमला कर दिया, जिनका उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में जारी है. वहीं, घटना के बाद पत्थरबाजी व तीन कारों को आग के हवाले कर दिया गया.