किशनगंजः बिहार के किशनगंजमें हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा तब हुआ जब परदेस से कमा कर लौट रहे पति को एयरपोर्ट से लाने के लिए पत्नी पूरे परिवार के साथ जा रही थी. कई दिनों बाद मिलन के अरमान दिल में पल रहे थे लेकिन ऊपरवाले को कुछ और मंजूर था. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही परिवार हादसे का शिकार हो गया.
डंपर से टकरायी स्कॉर्पियोः जानकारी के मुताबिक अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चार गांव से एक स्कॉर्पियो में दिल्ली से कमा कर लौट रहे अबसार आलम को लाने के लिए पत्नी, बच्चे समेत 12 रिश्तेदार बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहे थे. दरअसल पति पहली बार फ्लाइट से लौट रहा था. पत्नी और उनके रिश्तेदारों ने कभी एयरपोर्ट देखा नहीं था और एयरपोर्ट देखने की चाह में पूरे रिश्तेदारों के साथ पत्नी अपने पति को लाने बागडोगरा एयरपोर्ट जा रही थी.
किशनगंज में हुआ हादसाः एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही उनकी स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्पियों के ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौत हो गयी. उधर पति बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचकर अपनी पत्नी और रिश्तेदारों का इंतजार कर रहा था. लेकिन कोई नहीं आया. इसी दौरान बाइल पर किसी ने फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर अबसार आलम के पांवों तले जमीन खिसक गयी.