राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डबल इंजन की सरकार किसानों की हितैषी, कम समय में किए वादे पूरे : जवाहर सिंह बेढम - Kisan Samman Nidhi - KISAN SAMMAN NIDHI

किसान सम्मान निधि की राशि किसानों को ट्रांसफर करने को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने धौलपुर में कहा कि डबल इंजन की सरकार को किसानों की हितैषी है. कम समय में भाजपा ने वादे पूरे किए हैं.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 7:59 PM IST

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. राजस्थान के टोंक जिले से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से रविवार को किसान सम्मान निधि की राशि किसानों को ट्रांसफर की गई. इस दौरान धौलपुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जिला प्रभारी एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने डबल इंजन की सरकार को किसानों का हितैषी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने अल्पकाल में ही अपने 65 प्रतिशत वादों को पूरा कर दिया है.

जवाहर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश के लोगों से जो भी वादे किए हैं, उन्हें सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों से किया गया सम्मान निधि बढ़ाने का वादा पूरा किया है. डबल इंजन की सरकार किसान, मजदूर व्यापारी, महिला, युवा, मध्यम वर्ग सभी लोगों के लिए काम कर रही है. टोंक की धरती से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहली किस्त किसानों को भेजी है. प्रदेश के किसानों के चेहरों पर रौनक देखी जा रही है.

पढ़ें.सीएम भजनलाल ने किसानों के खातों में डाले 650 करोड़, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर किया बड़ा प्रहार

जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर :उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जिम्मेदारी के साथ धरातल तक पहुंचा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं समाज के हित में काम कर रही हैं. किसान वर्ग सबसे ज्यादा खुशहाल हो रहा है. किसानों के हित को देखते हुए सरकार ने समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. इसके अलावा पेट्रोल डीजल के दामों में भी सरकार की ओर से कमी की गई है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. माफियाओं के खिलाफ सरकार कड़े एक्शन ले रही है. जनता से किया गया एक-एक वादा सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा. रविवार को नगर परिषद सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बटन दबाते ही धौलपुर जिले के 145447 किसानों को सम्मान निधि की राशि उनके बैंक खातों में मिल गई. धौलपुर जिले में 14 करोड़ 54 लाख 47 हजार रुपए की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. कार्यक्रम में बाड़ी के पूर्व विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा, भाजपा प्रत्याशी नीरजा अशोक शर्मा, डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details