जयपुर : प्रदेश में भाजपा के विधायक किरोड़ीलाल ऐसे विधायक हैं जो सुबह तो कैबिनेट मिनिस्टर थे और दोपहर होते-होते विधायक बन गए. किरोड़ी का सोशल मीडिया प्रोफाइल बार-बार बदल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बोलने के बावजूद अपने ट्विटर पेज पर खुद को विधायक बता किरोड़ी लाल मीणा ने ये संकेत दे दिए कि अब भी सब कुछ उतना सामान्य नहीं है, जितना बताया जा रहा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भारी बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति को देखने के लिए जिन क्षेत्रों में हवाई सर्वे कर रहे हैं, उसी क्षेत्र का किरोड़ी लाल मीणा सड़क मार्ग से दौरा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बदलती रही पार्टी :दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने आज अपने सोशल मीडिया एक्स पर सुबह एक बार फिर खुद को कैबिनेट मिनिस्टर बताया था. इसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी कि नए प्रदेश अध्यक्ष की समझाइश के बाद मीणा अब मान गए हैं और अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे, लेकिन कुछ घंटों बाद फिर किरोड़ी ने प्रोफाइल से वापस कैबिनेट मिनिस्टर हटा लिया. अब प्रोफाइल पर केवल विधायक सवाई माधोपुर लिखा हुआ है. सोमवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के किरोड़ी के जल्द कामकाज संभालने के बयान के बाद इस सियासी चर्चा को बल मिला था कि किरोड़ी इस्तीफा वापस लेंगे. मदन राठौड़ ने कहा था कि "किरोड़ीलाल मीणा जल्द ही मंत्री पद का कामकाज संभालेंगे. मेरी उनसे बात हुई है. उन्होंने भावनात्मक रूप से मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, इसे स्वीकार नहीं किया गया है, ना ही इसे स्वीकार किया जाएगा."