भिलाई में किरण सिंह देव ने दिलाई स्पर्श अस्पताल के डायरेक्टर को बीजेपी की सदस्यता - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान है. आखिरी चरण के मतदान से पहले भिलाई में स्पर्श अस्पताल के डायरेक्टर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. किरण सिंह देव ने दीपक वर्मा को पाार्टी में शामिल कराया.
स्पर्श अस्पताल के डायरेक्टर को बीजेपी की सदस्यता (ETV BHARAT)
भिलाई:सात मई को तीसरे चरण की वोटिंग के पहले छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार में लगातार तेजी आती जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव आज खुद भिलाई में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की मौजूदगी में भिलाई के मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल स्पर्श के डायरेक्टर दीपक वर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
''आज मैं देश की बससे बड़ी पार्टी का हिस्सा बना हूं. देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं ये गर्व की बात है. मोदी जी लीडरशिप में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होने मुझे सेवा का मौका दिया''. -दीपक वर्मा, डायरेक्टर, स्पर्श अस्पताल, भिलाई
''हमने जो भी वादे जनता से किए थे उसे 90 दिनों के भीतर पूरे किए. कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहेगा. भूपेश बघेल जिस सांय सांय को लेकर बयान दे रहे हैं वो समझ नहीं रहे हैं. सांय सांय का मतबल है जल्दी जल्दी और फटाफट काम होना. छत्तीसगढ़ में उसी स्पीड के साथ काम हो रहा है''.- किरण सिंह देव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
दुर्ग लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर:दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है. विजय बघेल भूपेश बघेल के भतीजे हैं. पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि चाचा और भतीजे की लड़ाई यहां होगी. कांग्रेस पार्टी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए राजेंद्र साहू को यहां से मैदान में उतारा. राजेंद्र साहू कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं और जुझारु नेता भी.