जयपुर.प्रताप नगर थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर टैक्सी कार लूटने की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अपहरण करके लूट करने और एक्सटॉर्शन के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई टैक्सी और चांदी की चेन बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में प्रताप नगर निवासी जनक गुर्जर, दोसा निवासी हरिओम गुर्जर, लाखन सिंह गुर्जर और अलवर निवासी लखन गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
ऑनलाइन बुक की थी कैब : डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक प्रताप नगर इलाके में 9 फरवरी को परिवादी बबलू मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 फरवरी 2024 को शाम के समय लगभग 6:30 बजे ऑनलाइन बुकिंग भेरू सर्किल प्रताप नगर से खेड़ली अलवर के लिए आई थी. बदमाशों ने लोकेशन पर बुलाकर कहा कि उसके दोस्त के पिताजी का स्वर्गवास हो गया है, वहां पर जाना है. एक लड़के को गाड़ी से लेकर खेड़ली पहुंचा तो, लड़के ने कहा कि "मेरी मम्मी और भाई एक होटल पर खड़े हैं." पीड़ित वहां पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिल पर पांच लोग आए, जिनकी बाइक पर गुर्जर लिखा हुआ था. उनमें से तीन लड़के पीड़ित की गाड़ी में बैठ गए. दो लड़के बाइक लेकर भनोकर गांव की तरफ चले गए. रात के समय गाड़ी में बैठे एक लड़के ने अचानक हैंडब्रेक खींच दिया. इसके बाद लड़कों ने तमंचे के बल पर पीड़ित युवक से मारपीट की और 1 लाख रुपए की डिमांड करने लगे. बदमाशों ने पीड़ित से 11,500 रुपए नकद और 5,200 रुपए स्कैनर के जरिए पेंमेट करवाकर लूट लिए. बदमाशों ने युवक के गले से चांदी की चैन भी निकाल ली और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद बदमाश कार लेकर फरार हो गए.