मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन ड्राइवर बदले, दो बार हादसा होते-होते बचा, तीसरी बार में ट्रक से भिड़ गई बस, 2 की मौत - Khargone road accident

खरगोन के कसरावद में बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की गलती के चलते हादसा हुआ है.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 12:39 PM IST

KHARGONE ROAD ACCIDENT
खरगोन में भीषण हादसा (Etv Bharat)

खरगोन।मध्य प्रदेश के खरगोन में आज बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया. कसरावद और भेल गांव के बीच चित्तौड़गढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर बस और ट्रक में भिंडत हो गई. टक्कर के बाद बस पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर आ रही है. वहीं 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस खरगोन से इंदौर जा रही थी. कसरावद में ट्रक से भिंडत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

खरगोन में बस और ट्रक की टक्कर (Etv Bharat)

ट्रक से टकराई बस, अनियंत्रित होकर पलटी

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 7: 30 बजे की है. बस खरगोन से इंदौर जा रही थी. तभी कसरावद और भेल गांव के बीच चित्तौड़गढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर ट्रक की बस से टक्कर हो गई. जिसके बाद बस अनिंयत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई है. वहीं 27 लोग घायल हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर ट्रक के कैबिन में फंसा रह गया. 30 मिनट की मशक्‍कत के बाद उसे बाहन निकाला जा सका, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ओवर स्पीड के चलते हुआ हादसा

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस फंसे लोगों को निकालने में जुटे रहे. मशक्कत के बाद लोगों को बस से बाहर निकाला गया. अभी भी कुछ लोग बस के अंदर ही फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें सवार ड्राइवर और क्लीनर भी घायल बताए गए हैं. फिलहाल घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए आसपास के अस्पताल और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर रवाना की है. बताया जा रहा है कि घटना में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. घटना का कारण फिलहाल बस और ट्रक के ओवर स्पीड होने को बताया जा रहा है. जिसके कारण समय रहते बस का ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं रख सका और सामने से आ रहे ट्रक से बस की भीषण टक्कर हो गई.

Also Read:

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 12 से ज्यादा बच्चे घायल - MORENA SCHOOL VAN OVERTURN

भोपाल-ब्यावरा हाइवे पर बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, 4 लोग घायल - Sehore road accident

गलत साइड से आ रहे ट्रक ने आईसर मिनी ट्रक को मारी टक्कर, 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल - Shivpuri Road Accident

खरगोन से कसरावद तक बदल गए तीन ड्राइवर

इस घटना में घायल हुए खरगोन निवासी एक यात्री ने बताया कि ''घटना बस के ड्राइवर की गलती के कारण हुई, जिन्होंने लापरवाही पूर्वक बस को चलाया.'' घायल यात्री ने बताया कि ''बस बहुत स्पीड में थी, जिस पर ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर पाया. खरगोन से बस रवाना हुई थी, लेकिन कसरावद आते-आते उसके तीन ड्राइवर बदल गए. इसके बाद घटना के पहले ड्राइवर ने गलत साइड से बस को ओवरटेक किया, जिसके कारण दुर्घटना हो गई.'' उन्होंने बताया दो बार पहले भी बस दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची लेकिन तीसरी बार में यह घटना हो गई.

Last Updated : Jun 19, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details