इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन में कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए. मोहन यादव ने कहा "आज तक बाबासाहब की जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता कभी नहीं आया. ये कांग्रेस के लोग जब भी आते हैं तो आंखों में धूल झोंकने के लिए. जवाहरलाल नेहरू ने बाबासाहब अंबेडकर को चुनाव हरवा दिया. जवाहरलाल नेहरू ने उन लोगों का सम्मान किया, जिन्होंने बाबासाहब अंबेडकर को चुनाव हराया. जवाहरलाल नेहरू ने तो खुद भारत रत्न ले लिया. इसके बाद उनके ही परिवार की इंदिरा गांधी ने भी भारत रत्न ले लिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे से छोटे स्थान से खोजकर पद्मभूषण देते हैं."
प्रियंका गांधी के सरनेम को लेकर तंज कसा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार आई तो उन्होंने बाबासाहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया. महात्मा गांधी के नाम का उपयोग ये कांग्रेसी सिर्फ वोट के लिए करते हैं. हमारे यहां बहन बेटी की शादी हो जाती है तो सरनेम बदल जाते हैं लेकिन प्रियंका वाड्रा वोट के लालच में आज भी प्रियंका वाड्रा गांधी सरनेम ही चला रही हैं. ये नकली गांधी, गांधी सरनेम हटाना ही नहीं चाहते. क्योंकि इन्हें मालूम है यदि गांधी सरनेम हटा दिया तो हमारा चुनाव कैसे होगा. दलित समाज के सीताराम येचुरी जब कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए तो उन्हें कांग्रेस कार्यालय से बाहर कर दिया गया. कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने संविधान बदलने का काम किया है."
धारा 370 को लेकर कांग्रेस की नीतियों को कोसा
डॉ. मोहन यादव ने कहा "बाबासाहब अंबेडकर धारा 370 को संविधान में जोड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने अपनी मनमर्जी चलाई और धारा 370 जोड़ी. उसका असर यह रहा कि जहां आज हमारे बाबा बर्फानी और वैष्णो देवी हैं, वहां 40000 लोगों की हत्याएं कर दी गईं. इसका कलंक आज भी कांग्रेस पर है. जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी हुआ करते थे, तब उन्होंने कानून में संशोधन करके मुस्लिम बहनों के तीन तलाक को लेकर बड़ा फैसला करवा दिया, लेकिन हमारी जब सरकार आई तो एक बार फिर उसमें संशोधन करके तीन तलाक जैसे मुद्दे को समाप्त किया. हम सब मिलकर बाबासाहब अंबेडकर और गांधीजी के विचारों को मिलकर जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी से कहता हूं पहले बाबासाहब की जमीन पर माफी मांगें."
- "परनाना की गलतियों पर माफी मांग यात्रा निकालें राहुल गांधी", मुख्यमंत्री मोहन यादव बरसे
- मोहन यादव का मंत्रियों को ब्रह्मास्त्र, एक वरदान से पूरी करेंगे मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की मुराद
वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर किए करारे वार
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा "आज जिस बाबासाहब अंबेडकर की स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, उसका निर्माण बीजेपी ने किया है. कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है." बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितेश नरवारे बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं, अब आप बताओ किसके संविधान के कारण लोग त्रस्त हैं." बीजेपी नेता लाल सिंह ने भी कांग्रेस नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया.