मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनपद अध्यक्ष की बहू की चौंकाने वाली हरकत, आंगनबाड़ी की नौकरी के लिए 'खेला'

खरगोन जिले में जनपद अध्यक्ष की बहू ने अपनी बीए की मार्कशीट में कलाकारी कर नौकरी तो पा ली लेकिन मामले का भंडाफोड़ हो गया.

cheating for Anganwadi job
खरनगोन जिले में जनपद अध्यक्ष की बहू के खिलाफ एफआईआर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 2:00 PM IST

खरगोन: जिले के गोगांवा क्षेत्र में एक महिला द्वारा अंकसूची में काट-छांट करते हुए फर्जी तरीके से नंबर बढ़ा लिए गए. इसके बाद इसी अंकसूची के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी हासिल कर ली. कुछ लोगों ने इसको लेकर आपत्ति लगाई तो मामले का खुलासा हो गया. महिला एवं बाल विकास अधिकारी की शिकायत पर गोगावां पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

बीए की अंकसूची में छेड़छाड़ कर 100 नंबर बढ़ा लिए

खास बात ये है कि ये फर्जीवाड़ा खरगोन जिले के गोगांवा क्षेत्र की जनपद अध्यक्ष गंगाबाई मंडलोई की बहू मनीषा द्वाारा किया गया है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी पाने के लिए मनीषा बीए की अंकसूची में छेड़छाड़ की गई. इस प्रकार महिला ने अंकसूची में काट-छांटकर 100 अंक बढ़ालिए. इसके बाद मेरिट के आधार पर उसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी मिल गई. इस बारे में महिला बाल विकास अधिकारी को शिकायतें मिली थीं. महिला बाल विकास अधिकारी ने इस मामले की जांच तो मामला सही पाया गया.

खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा (ETV BHARAT)
बीए की अंकसूची में छेड़छाड़ कर 100 नंबर बढ़ा लिए (ETV BHARAT)

जांच में मामला सही मिलने पर एफआईआर दर्ज

पुलिस के मुताबिक वर्ष 2019 में मनीषा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन किया गया था. मार्कशीट में अंक बढ़ाने के कारण मेरिट के आधार पर उसका चयन भी हो गया. कुछ माह पहले इस मामले की शिकायतें की गईं. जिला पंचायत अधिकारी द्वारा कराई गई जांच में अंकसूची में छेड़छाड़ करना पाया गया. इस मामले में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा का कहना है "महिला बाल विकास अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. गोगांवा पुलिस मामले की जांच कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details