Bangladesh Violence Hindu Protest Madhya Pradesh: बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्य प्रदेश के कई शहरों में बुधवार को आवाज उठाई गई. प्रदेश के कई शहरों में जन आक्रोश रैली निकाली गई. बांग्लादेश में हो रहे अधिकारों के हनन को लेकर हिंदुओं ने भारत सरकार से लीगल एक्शन लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपे.
उज्जैन में जन आक्रोश रैली
इस्कॉन प्रमुख की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में उज्जैन में सर्व हिंदू समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली. रैली की शुरुआत सामाजिक न्याय परिसर से हुई और यह चामुंडा माता मंदिर चौराहा होते हुए फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क पर समाप्त हुई. इस रैली में साधु-संत, मातृशक्ति, युवा वर्ग और विभिन्न समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली के समापन पर फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क पर सभा का आयोजन किया गया. सभा के बाद कलेक्टर नीरज सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
पन्ना में सनातन चेतना मंच ने निकाली रैली
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातन चेतना मंच जिला इकाई पन्ना ने धरना प्रदर्शन के बाद विशाल रैली निकाली. सबसे पहले श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में स्थानीय निवासी एवं जिलेभर से पहुंचे हजारों लोग इकठ्ठे हुए, जहां सभा के बाद रैली निकाली गई. अजयगढ़ चौराहा पर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
मंदसौर में फूटा आक्रोश
मालवा इलाके में भी हिंदुओं का आक्रोश दिखाई दिया. यहां सनातन धर्म के गुरुओं और हिंदू संगठनों के आह्वान पर मंदसौर जिले में बंद बुलाया गया. लोगों ने यहां अपना कारोबार दिनभर बंद रखकर विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिय. धर्म गुरुओं ने महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर विशाल धर्म सभा को संबोधित किया. इसके बाद धर्म गुरुओं की अगुवाई में ही शहर में आक्रोश रैली निकाली गई. महिला पुरुषों ने हाथ में तख्तिया लेकर बांग्लादेश के हालातों पर विरोध प्रदर्शन किया. रैली महाराणा प्रताप बस स्टैंड से शुरू होकर बीपीएल चौराहा ,गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड और भारत माता चौराहा होते हुए घंटाघर स्थित सिटी कोतवाली थाने पहुंची. यहां संतों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत सरकार के नाम से एडीएम एकता जायसवाल को ज्ञापन सौंपा.
बुरहानपुर में दूल्हा-दुल्हन रैली में शामिल
बुरहानपुर में भी सकल हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकाली. इस रैली में दूल्हा-दुल्हन विवाह के पवित्र बंधन में बंधने से पहले शामिल हुए. रैली में दोनों आकर्षण का केंद्र बन गए. दूल्हे नितेश कपूर ने बताया कि आज शादी के दिन मैंने मेरी होने वाली पत्नी के सामने रैली में शामिल होने की इच्छा जाहिर की, वह भी राजी हो गई. हम दोनों ने रैली में शामिल होकर सामाजिक जिम्मेदारी को निभाया.
मंडला में सनातन चेतना मंच ने जताया विरोध
मंडला में सनातन चेतना मंच ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले और हिंदू संत की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. रेड क्रॉस भवन के सामने जनसभा में वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाइयों पर हो रहे हमले और अत्याचार के विरोध में जमकर हमला बोला. सभा के बाद एक रैली नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
बड़वानी में हुई विशाल सभा और रैली
बड़वानी में भी विशाल सभा और रैली निकाली गई. इसमें जिले से बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए. उपस्थित जन समुदाय ने हाथों में तख्तियां लेकर अयोध्या धाम, फुटबाल मैदान से कारंजा, एम जी रोड, कचहरी रोड, पुराना कलेक्ट्रेट, श्रीराम चौक कोर्ट चौराहा पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.