ETV Bharat / state

विवेक बंटी साहू ने अमित शाह को दिया न्यौता, कोविड में बंद हुई ट्रेन को फिर से चलाने की मांग - VIVEK BUNTY SAHU IN PARLIAMENT

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने लोकसभा में कोरोना काल में बंद हुई दादाधाम एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग की.

VIVEK BUNTY SAHU IN PARLIAMENT
विवेक बंटी साहू ने अमित शाह को दिया न्यौता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 10:58 PM IST

छिंदवाड़ा: सांसद विवेक बंटी साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक पर समर्थन करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में रेलवे की उपलब्धियां पर विस्तार से चर्चा की और रेलवे की उपलब्धियां गिनाई. इसके अलावा उन्होंने रेलवे विधेयक पर अपना समर्थन करते हुए कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को नई दिशा प्रदान की है.

दादाधाम एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने लोकसभा में चर्चा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित समस्याएं भी उठाई. उन्होंने छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर और सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की मांग रखी. उन्होंने कहा, अगर यह रेल लाइन बिछाई जाती है, तो दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों का सफर 120 किलोमीटर कम होगा, साथ ही रेलवे का करोड़ों रुपए और 3 घंटे से ज्यादा का समय बचेगा.

संसद में अपनी बात रखते विवेक बंटी साहू (ETV Bharat)

साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान बंद हुई पांढुर्णा से खंडवा तक 'दादाधाम एक्सप्रेस' को फिर से शुरू करने की मांग की. छिंदवाड़ा सांसद ने कहा, "दादाधाम के लाखों भक्त हैं और उनकी दादा जी में बड़ी श्रद्धा है. इसलिए पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस फिर से प्रारंभ की जाए."

बंटी विवेक साहू ने मोदी सरकार से मांगा 138.64 करोड़ रुपए, गांवों का हाल देख रोना आया

कमलनाथ ने मोहन यादव सरकार को दे डाली चेतावनी, छिंदवाड़ा में बिजली की समस्या का मामला

गृहमंत्री को छिंदवाड़ा आने का दिया न्यौता

विवेक बंटी साहू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रेल, सड़क, शिक्षा और कोयले की खदानों को लेकर चर्चा भी की. उन्होंने छिंदवाड़ा में 25 दिसंबर तक लगाए जा रहे 100 स्वास्थ्य शिविर की जानकारी भी दी और गृहमंत्री को छिंदवाड़ा आने का न्यौता भी दिया. इसने अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली अपनी जीत को लेकर अमित शाह का आभार भी प्रकट किया.

छिंदवाड़ा: सांसद विवेक बंटी साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक पर समर्थन करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में रेलवे की उपलब्धियां पर विस्तार से चर्चा की और रेलवे की उपलब्धियां गिनाई. इसके अलावा उन्होंने रेलवे विधेयक पर अपना समर्थन करते हुए कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को नई दिशा प्रदान की है.

दादाधाम एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने लोकसभा में चर्चा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित समस्याएं भी उठाई. उन्होंने छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर और सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की मांग रखी. उन्होंने कहा, अगर यह रेल लाइन बिछाई जाती है, तो दक्षिण भारत से उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों का सफर 120 किलोमीटर कम होगा, साथ ही रेलवे का करोड़ों रुपए और 3 घंटे से ज्यादा का समय बचेगा.

संसद में अपनी बात रखते विवेक बंटी साहू (ETV Bharat)

साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान बंद हुई पांढुर्णा से खंडवा तक 'दादाधाम एक्सप्रेस' को फिर से शुरू करने की मांग की. छिंदवाड़ा सांसद ने कहा, "दादाधाम के लाखों भक्त हैं और उनकी दादा जी में बड़ी श्रद्धा है. इसलिए पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस फिर से प्रारंभ की जाए."

बंटी विवेक साहू ने मोदी सरकार से मांगा 138.64 करोड़ रुपए, गांवों का हाल देख रोना आया

कमलनाथ ने मोहन यादव सरकार को दे डाली चेतावनी, छिंदवाड़ा में बिजली की समस्या का मामला

गृहमंत्री को छिंदवाड़ा आने का दिया न्यौता

विवेक बंटी साहू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रेल, सड़क, शिक्षा और कोयले की खदानों को लेकर चर्चा भी की. उन्होंने छिंदवाड़ा में 25 दिसंबर तक लगाए जा रहे 100 स्वास्थ्य शिविर की जानकारी भी दी और गृहमंत्री को छिंदवाड़ा आने का न्यौता भी दिया. इसने अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली अपनी जीत को लेकर अमित शाह का आभार भी प्रकट किया.

Last Updated : Dec 4, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.