अनूपपुर: एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत रामनगर उपक्षेत्र के झिरिया खदान में 2 श्रमिकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को कोयला उत्खनन के दौरान कोयला का टुकड़ा गिरने से मौत हुई है. इस घटना के बाद कोयला खदान में सुरक्षा उपाय को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है. कुछ दिनों पूर्व ही ब्लास्टिंग के दौरान राजनगर ओपन कास्ट में भी इसी तरह श्रमिक की मौत हो गई थी.
ड्रेसिंग कार्य के दौरान हुई घटना
घटना के संबंध में बताया गया कि श्रमिक लखनलाल (52) वाल्टर तिर्की (53) खदान में ड्यूटी पर थे. वे ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान 1 श्रमिक के ऊपर छोटा कोयले का टुकड़ा गिर गया. इसके बाद दूसरा श्रमिक उसे बचाने के लिए नजदीक गया, तभी एक और कोयले का बड़ा चट्टान गिर गया. इसके चपेट में आने से दोनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मनेद्रगढ़ केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया.
- अयोध्या से लौट रही बस छिंदवाड़ा में हादसे का शिकार, 21 यात्री घायल
- जबलपुर में मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
घटना के दोषी पाए जाने वाले पर होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर एसईसीएल हसदेव जीएम उमेश शर्मा ने बताया कि "यह दुर्घटना कैसे घटित हुई, इसका एसीसीएल के डीएमएस और सुरक्षा क्षेत्र के अधिकारी के साथ मेरे द्वारा माइंस के अंदर जाकर जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई होगी."