खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के निमरानी में एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन श्रमिक झुलस गए. हैरानी की बात यह है कि घटना घटित होने के घंटों गुजर जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी फैक्ट्री में नहीं पहुंचे. यह हादसा शनिवार का बताया जा रहा है और कंपनी प्रबंधन इसे छुपाने का प्रयास कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.
बॉयलर से भाप निकलने पर झुलसे मजदूर
जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में स्थित श्री गणपति इंडस्ट्रीज टायर फैक्ट्री में बॉयलर की भाप निकलने से तीन श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए. जिससे श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों के नाम मिठूराम निवासी खार जिला खरगोन, अजय निवासी खार व सुमेर निवासी निमरानी हैं. ये तीनों मजदूर रोज की तरह रविवार को श्री गणपति फैक्ट्री में कार्य करने के लिए लगे हुए थे. इसी दौरान दोपहर में एक बजे के करीब बॉयलर मशीन से भाप निकलने की वजह से झुलस गए. इन्हें आनन-फानन में, धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार कर इंदौर के लिए रेफर किया गया.
घायलों की सुध तक लेने नहीं पहुंचे कंपनी के अधिकारी
घंटों बीत जाने के बावजूद भी कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी फैक्ट्री में झुलसे श्रमिकों की सुध तक लेने नहीं पहुंचा. श्रमिकों के परिजन परेशान होते रहे. पूर्व में भी निमरानी औद्योगिक क्षेत्र में टायर कम्पनी में आगजनी की घटना हुई थी. उस घटना में करीब 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है. कंपनी संचालक पर लोगों के द्वारा लापरवाही बरतने व किसी भी प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं करने के आरोप लगाए जाते रहे हैं.