मुरैना: जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में बड़ागांव के पास नहर में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बता दें कि मृतक युवक पोरसा का रहने वाला है. वह ग्वालियर में रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था.
नहर में मिला युवक का शव
बड़ागांव पंचायत के महेबा का पुरा गांव की नहर में शनिवार को ग्रामीणों को एक युवक का शव दिखाई दिया. शव देखकर लोग भयभीत हो गए और तुरंत दिमनी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर के पानी से बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बता दें कि मृतक की पहचान पद्दूपुरा पोरसा निवासी अभिषेक लोधी पुत्र प्रीतम सिंह लोधी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ग्वालियर की रणधीर कॉलोनी में रहकर पीजीडीसीए पढ़ाई कर रहा था.
परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती
युवक विगत 3 दिन पहले 11 दिसंबर की सुबह ग्वालियर से मुरैना जाने का कहकर निकला था. इसके बाद घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि उसके घर से निकलने के दूसरे दिन बाद ही उसी के मोबाइल फोन से परिजनों को फिरौती के लिए मैसेज आने लगे थे. मैसेज में अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए पहले 20 लाख रुपये की डिमांड की थी. इसके बाद आरोपी धीरे-धीरे एक लाख रुपये तक आ गया. इसकी रिपोर्ट उन्होंने ग्वालियर स्थित गोले का मंदिर थाने में दर्ज कराई थी.
पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
युवक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच शनिवार को खबर मिली कि मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव के पास नहर में एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर फोटो से शिनाख्त कराई, तो उन्होंने अपने बेटे के रूप में पहचान लिया. इसके बाद पुलिस उनको लेकर मुरैना पहुंची. यहां पर मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
- चार दिन से गायब था आटो चालक, पुलिस ने तलाश शुरू की तो जमीन में दफनाया जा चुका था
- छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता का खून से लथपथ शव बंद कमरे में मिला
हत्या की जताई जा रही आशंका
इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदोरिया ने कहा, " बीते रोज नहर में मिले युवक की पहचान हो गई है. युवक पोरसा क्षेत्र का रहने वाला था और ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. ग्वालियर के गोले का मंदिर थाने में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज है. नहर में युवक का जब शव मिला था, उसके पैर और आंखों पर लाल रंग का कपड़ा बंधा हुआ था. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है. परिजनों द्वारा फिरौती की बात भी बताई गई है. पुलिस सभी एंगल पर भी काम कर रही है."