सागर: जिले के अमोदा ग्राम में रविवार सुबह सनसनी फैल गयी. जब गांव के एक खेत के कुएं में एक तेंदुए का शव तैरता नजर आया. किसान जब सुबह-सुबह अपने खेत पर पहुंचा और जैसे ही उसने कुएं की मोटर चालू करना चाही, तो उसको कुएं में तेंदुआ तैरता हुआ दिखा. किसान ने तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी और गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. तत्काल मौके पर फॉरेस्ट विभाग के आला अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. जहां तेंदुए का शव कुएं से बाहर निकाला गया.
डॉग स्क्वाड में आसपास सर्चिंग की. फिलहाल तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए के शरीर पर ऐसी कोई निशान नहीं है कि शिकार की संभावना हो, लेकिन तेंदुए की मौत कैसे हुई. ये पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा.
कुंए में तैरता नजर आया तेंदुआ
सागर विकासखंड की परसोरिया ग्राम पंचायत के अमोदा गांव में तब हड़कंप मच गया. जब सुबह-सुबह अपने खेत पहुंचे किसान को उसके कुंए में एक तेंदुए का शव मिला. दरअसल, अमोदा में किसान दीपक लोधी सुबह रोजाना की तरह खेत पहुंचे थे. उन्होंने जब अपने खेत पर बने कुंए की मोटर चालू करना चाहा, तो कुंए में उनको तेंदुए का शव दिखाई दिया. आनन-फानन में किसान ने गांव के लोगों को सूचना दी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिनव दिवाकर को दी.
सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, तो मौके पर एसडीओ फारेस्ट विनीता जाटव पहुंची. शिकार या जहरखुरानी की आशंका के चलते तत्काल वीरांगना रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व नौरादेही की डॉग स्कवायड को मौके पर बुलाया और कुंए के आसपास सर्चिंग की. तेदुंआ देखने के लिए अमोदा, परसोरिया सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए. वन विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में औपचारिकताएं कर तेंदुए के पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा गया.
- भालुओं के सामने भीगी बिल्ली बने जंगल के राजा, बियर की अकड़ देख रोमांचित हुए पर्यटक
- जिस आदमखोर बाघ की तलाश में जुटा वन विभाग, बाघिन के साथ इश्क लड़ाते आया नजर
क्या कहना है अधिकारियों का
एसडीओ फारेस्ट विनीता जाटव ने बताया कि "सुबह सूचना मिली थी कि एक कुंए में तेंदुआ पड़ा हुआ है. सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. शव को कुंए से निकालकर नियमानुसार शव परीक्षण किया गया. शव परीक्षण से शिकार की संभावना तो नहीं लग रही है. मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद साफ हो पाएगी."