रीवा: शहर में स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार दोपहर में अचानक आग लग गई. इससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग ने जल्द ही आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया. आगजनी कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है.
आग की चपेट में आई कई दुकानें
घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर चौराहे पर स्थित फ्लाईओवर के पास की है. जहां रविवार की दोपहर एक किड्स कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते उसने बगल के कपड़े की दुकान सहित अन्य दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान जलकर खाक हो गई.
देखते-देखते स्कूल बस बन गई आग का गोला, मुरैना में देर रात भीषण अग्नि दुर्घटना
सिंगरौली में दिल दहलाने वाली घटना, झोपड़ी में सो रहे दो मासूम जिंदा जले
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट का मामला
घटनास्थल पर मौजूद सीएसपी ऋतु उपाध्याय ने बताया "सिरमौर चौराहे पर स्थित कपड़ों की दुकानों में आग लगी थी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के टीम घटना स्थल पहुंची. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. फिलहाल जांच करने के बाद ही सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा." घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. दुकान संचालकों का कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता आकलन के बाद ही चल सकेगा.