ETV Bharat / state

इंदौर जू में पक्षियों की विंटर केयर, VIP बर्ड्स को हेल्दी फूड का डोज, पिंजरों में बल्ब से गर्मी - INDORE ZOO PLAN FOR WINTER

वार्म बैकअप से लेकर हेल्दी फूड, जी हां इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ठंड से बचाने पक्षियों के लिए खास इंतजाम किये गए. पढ़िए इंदौर से सिद्धार्थ माछीवाल की स्पेशल रिपोर्ट.

WINTER SPECIAL PLAN PROTECT BIRDS
इंदौर जू में ठंड से बचने खास इंतजाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 7 hours ago

Updated : 6 hours ago

इंदौर: इन दिनों मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं पक्षियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इंदौर के VIP पक्षियों की बात ही अलग है, जिन्हें ठंड से बचाने के लिए वार्म बैकअप दिया जा रहा है. ठंड से पक्षी बीमार ना हो जाएं इसलिए उन्हें इम्यूनिटी वाला हेल्दी फूड भी दिया जा रहा है.

वीआईपी तोतों को दी जा रही खास डाइट
दरअसल, इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय देश का एकमात्र ऐसा संग्रहालय है जहां विकसित किए गए पक्षी विहार में 30 देशों के 300 से ज्यादा अलग-अलग किस्म के दुर्लभ पक्षी और तोते मौजूद हैं. यह सभी एग्जॉटिक बर्ड्स हैं, जिन्हें ब्राजील से लाया गया है. मकाउ तोता और कैलिफोर्निया का क्वेल पक्षी के अलावा कन्नूर, बोकादू, बजरी, कोकाटील ट्विल्स के अलावा अन्य सुंदर तोतों की श्रृंखला है.

सर्दियों में पक्षियों की विंटर केयर (ETV Bharat)

यहां पर ब्राजील से लाए गए मकाउ तोता और कैलिफोर्निया के क्वेल पक्षी समेत अन्य पक्षी प्राकृतिक और वीआईपी आवासीय परिसर में रह रहे हैं. इसलिए इन्हें उन्हीं के अनुकूल वातावरण प्रदान करना जरूरी है. लेकिन सर्दियों में उनकी देखभाल ज्यादा जरूरी हो जाती है.

INDORE ZOO PLAN FOR WINTER
VIP पक्षियों को दिया जा रहा वार्म बैकअप (ETV Bharat)

पिंजरे के पास लगाए लकड़ी के बॉक्स
प्राणी संग्रहालय के प्रभारी और पक्षी विशेषज्ञ डॉ. उत्तम यादव बताते हैं कि, ''एग्जॉटिक बर्ड्स के लिए 10 डिग्री तक का तापमान सामान्य रहता है. लेकिन इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान 9 डिग्री से भी नीचे चला गया है. ऐसी स्थिति में पक्षियों को शीतलहर से बचने के लिए उनके पिंजरे और आवासीय स्थल के पास लकड़ी के बॉक्स लगाए गए हैं. वहीं पक्षियों के पिंजरों में बल्ब की गर्मी दी जा रही है. तरह-तरह के तोतों को शीतलहर से बचाया जा सके, इसलिए हवा रोकने के लिए उनके आवासीय स्थल के आसपास कर्टन लगाए गए हैं.''

खाने में दिये जा रहे नट्स और ड्राई फ्रूट
प्राणी उद्यान की डाइटिशियन श्वेता पाठक का कहना है कि, ''सर्दियों में पक्षियों को फल फ्रूट के स्थान पर अब ज्यादा से ज्यादा नट्स और ड्राई फ्रूट दिए जा रहे हैं. जिससे कि पक्षी सर्दी के प्रभाव से बचे रह सकें.'' उन्होंने कहा, ''इसी तरह की देखभाल फिलहाल अन्य संवेदनशील प्राणियों के लिए की गई है, जिन्हें शीत लहर से बचने के लिए कर्टन लगाकर और हवा रोककर सुरक्षित आवासीय स्थल प्रदान किया जा रहा है.''

इंदौर: इन दिनों मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं पक्षियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इंदौर के VIP पक्षियों की बात ही अलग है, जिन्हें ठंड से बचाने के लिए वार्म बैकअप दिया जा रहा है. ठंड से पक्षी बीमार ना हो जाएं इसलिए उन्हें इम्यूनिटी वाला हेल्दी फूड भी दिया जा रहा है.

वीआईपी तोतों को दी जा रही खास डाइट
दरअसल, इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय देश का एकमात्र ऐसा संग्रहालय है जहां विकसित किए गए पक्षी विहार में 30 देशों के 300 से ज्यादा अलग-अलग किस्म के दुर्लभ पक्षी और तोते मौजूद हैं. यह सभी एग्जॉटिक बर्ड्स हैं, जिन्हें ब्राजील से लाया गया है. मकाउ तोता और कैलिफोर्निया का क्वेल पक्षी के अलावा कन्नूर, बोकादू, बजरी, कोकाटील ट्विल्स के अलावा अन्य सुंदर तोतों की श्रृंखला है.

सर्दियों में पक्षियों की विंटर केयर (ETV Bharat)

यहां पर ब्राजील से लाए गए मकाउ तोता और कैलिफोर्निया के क्वेल पक्षी समेत अन्य पक्षी प्राकृतिक और वीआईपी आवासीय परिसर में रह रहे हैं. इसलिए इन्हें उन्हीं के अनुकूल वातावरण प्रदान करना जरूरी है. लेकिन सर्दियों में उनकी देखभाल ज्यादा जरूरी हो जाती है.

INDORE ZOO PLAN FOR WINTER
VIP पक्षियों को दिया जा रहा वार्म बैकअप (ETV Bharat)

पिंजरे के पास लगाए लकड़ी के बॉक्स
प्राणी संग्रहालय के प्रभारी और पक्षी विशेषज्ञ डॉ. उत्तम यादव बताते हैं कि, ''एग्जॉटिक बर्ड्स के लिए 10 डिग्री तक का तापमान सामान्य रहता है. लेकिन इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान 9 डिग्री से भी नीचे चला गया है. ऐसी स्थिति में पक्षियों को शीतलहर से बचने के लिए उनके पिंजरे और आवासीय स्थल के पास लकड़ी के बॉक्स लगाए गए हैं. वहीं पक्षियों के पिंजरों में बल्ब की गर्मी दी जा रही है. तरह-तरह के तोतों को शीतलहर से बचाया जा सके, इसलिए हवा रोकने के लिए उनके आवासीय स्थल के आसपास कर्टन लगाए गए हैं.''

खाने में दिये जा रहे नट्स और ड्राई फ्रूट
प्राणी उद्यान की डाइटिशियन श्वेता पाठक का कहना है कि, ''सर्दियों में पक्षियों को फल फ्रूट के स्थान पर अब ज्यादा से ज्यादा नट्स और ड्राई फ्रूट दिए जा रहे हैं. जिससे कि पक्षी सर्दी के प्रभाव से बचे रह सकें.'' उन्होंने कहा, ''इसी तरह की देखभाल फिलहाल अन्य संवेदनशील प्राणियों के लिए की गई है, जिन्हें शीत लहर से बचने के लिए कर्टन लगाकर और हवा रोककर सुरक्षित आवासीय स्थल प्रदान किया जा रहा है.''

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.