मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रांग साइड से आ रहे ड्राइवर ने ट्रैफिक जवान पर चढ़ाया ट्रक, ऐसे बची आरक्षक की जान - truck tried to crush traffic police - TRUCK TRIED TO CRUSH TRAFFIC POLICE

खंडवा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना भारी पड़ गया. ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोकने के बजाय पुलिसकर्मी पर चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिसकर्मी वहीं से हट गया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

TRUCK TRIED TO CRUSH TRAFFIC POLICE
ट्रैफिक जवान पर चढ़ाया ट्रक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 10:26 AM IST

Updated : May 1, 2024, 12:06 PM IST

ट्रैफिक जवान पर चढ़ाया ट्रक

खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा में रांग साइड से आ रहे ट्रक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को रौंदने का प्रयास किया. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो सामने आया है. इसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी सिटी बजाते हुए ड्राइवर को ट्रक रोकने का इशारा करता हुआ दिख रहा है. ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की बजाय पॉलिसकर्मी पर ही चढ़ा दिया. पुलिसकर्मी की सजकता रही और वह ट्रक की चपेट में आने से बच गया और उसकी जान भी बच गई.

रांग साइड से आ रहे ट्रक को रोका

घटना मंगलवार दोपहर की है. ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक कुणाल ज्ञानी के साथ घटना घटी है. आरक्षक कुणाल का कहना है कि ''बस स्टेंड पर उसकी ड्यूटी थी, गुरुद्वारे की तरफ से आ रहे ट्रक ने रोटरी से ट्रक न पलटाते हुए रांग साइड से ब्रिज पर ट्रक चढ़ा दिया. सीटी बजाकर उसने रांग साइड से जा रहे ट्रक के ड्राइवर को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. इंदिरा चौक की तरफ ट्रक ले जाने लगा. यह देख उसने ट्रक का पीछा किया. इंदिरा चौक पर जाकर ट्रक को रोकने के लिए इशारे करता रहा लेकिन ड्राइवर ने ट्रक रोका नहीं, उसके उपर ही ट्रक चढ़ा दिया. यह देख उसने भागकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.

Also Read:

फरिश्ते के रूप में आया डायल 100 स्टाफ, जिंदगी व मौत से जूझ रही बच्ची की बचाई जान - Seoni Dial 100 Staff Humanity

ग्वालियर में कार चालक ने यातायात कर्मियों को कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Gwalior Driver Tried Crush Police

बुलेट सवार युवकों ने की ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई, पुलिस वालों ने भी पीटा - Fight With Traffic Police Gwalior

पीछाकर ट्रक को रोका

पुलिस कर्मी को रौंदने का प्रयास करने वाले ट्रक को रोकने के लिए पुलिस को मशक्त करना पड़ी. भाग रहे ट्रक को पीछा कर एसडीएम कार्यालय के पास रोका गया. यहां ट्रक ड्राइवर और पुलिस कर्मी के बीच विवाद हो गया. ड्राइवर ने पुलिस कर्मी पर रुपए मांगने का आरोप लगाया है. ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया. आरक्षक ने कोतवाली थाने में ड्राइवर की शिकायत की है. ड्राइवर और हेल्पर दोनों को थाने में बैठाया गया.

Last Updated : May 1, 2024, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details