खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा में रांग साइड से आ रहे ट्रक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को रौंदने का प्रयास किया. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो सामने आया है. इसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी सिटी बजाते हुए ड्राइवर को ट्रक रोकने का इशारा करता हुआ दिख रहा है. ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की बजाय पॉलिसकर्मी पर ही चढ़ा दिया. पुलिसकर्मी की सजकता रही और वह ट्रक की चपेट में आने से बच गया और उसकी जान भी बच गई.
रांग साइड से आ रहे ट्रक को रोका
घटना मंगलवार दोपहर की है. ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक कुणाल ज्ञानी के साथ घटना घटी है. आरक्षक कुणाल का कहना है कि ''बस स्टेंड पर उसकी ड्यूटी थी, गुरुद्वारे की तरफ से आ रहे ट्रक ने रोटरी से ट्रक न पलटाते हुए रांग साइड से ब्रिज पर ट्रक चढ़ा दिया. सीटी बजाकर उसने रांग साइड से जा रहे ट्रक के ड्राइवर को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका. इंदिरा चौक की तरफ ट्रक ले जाने लगा. यह देख उसने ट्रक का पीछा किया. इंदिरा चौक पर जाकर ट्रक को रोकने के लिए इशारे करता रहा लेकिन ड्राइवर ने ट्रक रोका नहीं, उसके उपर ही ट्रक चढ़ा दिया. यह देख उसने भागकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.
Also Read: |