खंडवा।जिले के ग्राम नेमिता के रहने वाले धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह उम्र 32 ने पुलिस थाने के लॉकअप में सुसाइड कर लिया. वह पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम दीवाल में अपनी ससुराल में रहता था. उसे बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. उसने शुक्रवार देर रात पुलिस थाने के लॉकअप में अपनी जान दे दी. उसने चादर फाड़कर रस्सी बनाई और लॉकअप के रोशनदान में फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली.
पुलिस थाना व अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई
रोशनदान तक चढ़ने के लिए उसने बाल्टी का सहारा लिया. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे तुरंत खंडवा जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक की पत्नी ने बताया कि चोरी के मामले में 4 दिन पहले पुलिस उसके पति को घर से पकड़ कर ले गई थी. जब वह अपने पति से मिलने थाने गई तो उसे मिलने नहीं दिया गया. सुबह उसकी मौत की खबर आ गई. धर्मेंद्र के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी रूम में रखा गया है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. थाना परिसर के साथ ही जिला अस्पताल में भी पुलिस का पहरा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |