खंडवा/उज्जैन।खंडवा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में दबाए मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमता रहा. लोगों ने कुत्ते का पीछा करके बड़ी मुश्किल से शव को छीना. मामले के अनुसार हरदा जिले का एक परिवार खंडवा में प्रसव के लिए आया था. देर रात महिला ने मृत नवजात बालक को जन्म दिया. अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए नवजात का शव रात में ही सौप दिया.
परिजनों ने परिसर में ही दफना दिया था नवजात
परिवार के लोगों ने नवजात के शव का अंतिम संस्कार अस्पताल परिसर में ही कर दिया. शव को अस्पताल परिसर के पास ही एक गड्ढा कर वहीं दफना दिया. लेकिन इसके बाद आवारा कुत्तों ने नवजात को गड्ढे से निकाल लिया. कुत्ते नवजात के शव को जबड़े में दबाए मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमते रहे. जब यह मंजर वहां मौजूद लोगों ने देखा तो कुत्ते के पीछे दौड़े और नवजात के शव को छुड़वाया. लोगों ने पुलिस और डॉक्टर को इसकी सूचना दी. इसके बाद नवजात का शव पोस्टमार्टम रूम में रखा गया. वहीं मोघट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिवार और डॉक्टर से बातचीत कर जांच शुरू की. थाना प्रभारी संजय पाठक का कहना है "पूरे मामले की जांच की जा रही है."
ALSO READ: |