मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा मेडिकल कॉलेज परिसर में शर्मनाक मंजर, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमते रहे कुत्ते - MP terror street dogs

मध्यप्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज (KHANDWA MEDICAL COLLEGE) परिसर में नवजात के शव को कुत्ते मुंह में दबाकर यहां से वहां घूमता रहे. जिसने भी ये मंजर देखा उसका कलेजा कांप गया. कुछ लोगों ने पीछा करके नवजात के शव को कुत्ते के चुंगल से मुक्त कराया.

MP terror street dogs
खंडवा में आवारा कुत्तों का आतंक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 11:43 AM IST

खंडवा/उज्जैन।खंडवा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में दबाए मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमता रहा. लोगों ने कुत्ते का पीछा करके बड़ी मुश्किल से शव को छीना. मामले के अनुसार हरदा जिले का एक परिवार खंडवा में प्रसव के लिए आया था. देर रात महिला ने मृत नवजात बालक को जन्म दिया. अस्पताल के डॉक्टर ने महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए नवजात का शव रात में ही सौप दिया.

खंडवा के मोघट थाना प्रभारी ने जांच शुरू की (ETV BHARAT)

परिजनों ने परिसर में ही दफना दिया था नवजात

परिवार के लोगों ने नवजात के शव का अंतिम संस्कार अस्पताल परिसर में ही कर दिया. शव को अस्पताल परिसर के पास ही एक गड्ढा कर वहीं दफना दिया. लेकिन इसके बाद आवारा कुत्तों ने नवजात को गड्ढे से निकाल लिया. कुत्ते नवजात के शव को जबड़े में दबाए मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमते रहे. जब यह मंजर वहां मौजूद लोगों ने देखा तो कुत्ते के पीछे दौड़े और नवजात के शव को छुड़वाया. लोगों ने पुलिस और डॉक्टर को इसकी सूचना दी. इसके बाद नवजात का शव पोस्टमार्टम रूम में रखा गया. वहीं मोघट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिवार और डॉक्टर से बातचीत कर जांच शुरू की. थाना प्रभारी संजय पाठक का कहना है "पूरे मामले की जांच की जा रही है."

ALSO READ:

भोपाल में 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते का हमला, मासूम गंभीर रूप से घायल

कुत्तों के निशाने पर मासूम, शिवपुरी में चार साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, सिर में लगे 30 टांके

बाबा महाकाल के दर्शन करने आए भक्तों को कुत्ते ने काटा

उज्जैन में भी कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. 2 दिन पहले सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसमें महिला अपने बच्चों को लेकर जा रही है. इसी दौरान एक कुत्ता पीछे पड़ गया और गाड़ी अनबैलेंस हो गई, जिससे दोनों बच्चे जमीन पर गिर गए. वहीं, बोहरा समाज के एक व्यक्ति को भी कुत्ते से बचने के चक्कर में सिर में चोट लगी. वहीं, महाकालेश्वर मंदिर में आंध्रप्रदेश से आए मुलुगु राज किरण को कुत्ते ने काट लिया. इसके पहले भी दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु पर महाकालेश्वर मंदिर में कुत्तों ने हमला किया था. वहीं, नगर निगम का कहना है कि लगातार कुत्ता की नसबंदी कर रहे हैं. बता दें कि पिछले 2 महीने से उज्जैन में 1600 लोगों को कुत्तों ने काटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details