ETV Bharat / state

कंधे से उतरी शान! मुरैना कलेक्टर ने आखिर क्यों सस्पेंड किए 59 शस्त्र लाइसेंस - 59 ARMS LICENSES SUSPEND MORENA

मुरैना में शस्त्र धारकों के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई की है. बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 59 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर दिए.

59 arms licenses suspend MORENA
59 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 3:57 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 4:25 PM IST

मुरैना: जिस चंबल में लोग बंदूक को आन, बान और शान समझते हैं, जहां शादी समारोह या किसी अन्य समारोह में यह लाइसेंसी बंदूक लोगों के कंधों पर स्टेटस सिंबल के रूप में देखी जाती है. वह चंबल की शान संकट में है. क्योंकि चंबल में जो बिजली का बिल नहीं भर रहा है, उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं. ऐसा ही मुरैना जिले में देखने को मिला है. बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल नहीं भरने पर प्रशासन ने जिले के 59 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं.

बंदूक को बनाया बिल वसूलने का हथियार
आपको बता दें कि, पूरे मध्य प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद बिजली बिल वसूलने में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि अब बिजली विभाग ने चंबल की शान कही जाने वाली बंदूक को ही बिजली बिल वसूलने का हथियार बना लिया है. बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की है जिनके पास लाइसेंस बंदूके हैं.

कलेक्टर ने सस्पेंड किए 59 शस्त्र लाइसेंस (ETV Bharat)

59 उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट प्रशासन को दी है. प्रशासन इन उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर रहा है. जिला प्रशासन ने कलेक्टर अंकित अस्थाना की अनुशंसा पर ऐसे 59 उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं, जिनका लंबे समय से बिजली बिल बकाया था. अब बिजली का बकाया राशि भरो उसके बाद शस्त्र लाइसेंस मिल सकेगा.

MORENA electricity bill defaulters
शस्त्र धारकों पर चला जिला दंडाधिकारी का डंडा (ETV Bharat)

सालों से बिजली बिल नहीं भर रहे थे उपभोक्ता
प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के आदेशानुसार और अपर सचिव गृह विभाग के आदेशानुसार, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अंकित अस्थाना ने जिले के 59 शस्त्र लायसेंस धारियों के बिजली के बिल ड्यू होने पर उनके लायसेंस निलंबित किये हैं. यह जिले भर के ऐसे उपभोक्ता हैं जो पिछले कई सालों से बिजली का बिल नहीं भर रहे थे. इनसे बिजली विभाग ने कई बार बिल भरने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने बिल नहीं भरा.

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि, ''बिजली विभाग का वसूली अभियान चल रहा है. जिसके तहत बिजली विभाग ने ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारी चिन्हित किए, जिन पर बिजली विभाग का लाखों बकाया था. जब उन्होंने बिजली बिल जमा नहीं किया तो बिजली विभाग के प्रतिवेदन पर 59 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. वहीं शासकीय विभागों पर भी बिजली विभाग का बकाया है, वो धीरे धीरे बिल भर रहे है अगर वो भी बिल नहीं भरेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाही कि जाएगी.''

कलेक्टर की कार्रवाई से शस्त्र धारकों में हड़कंप
वहीं, प्रशासन ने ऐसे लोगों की एक और लिस्ट तैयार की है, जिन पर लंबे समय से बिजली का बिल बकाया है. अगर वह बिजली का बिल नहीं भरेंगे तो उनके भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे. कलेक्टर की इस कार्रवाई से जिले भर के शस्त्र धारकों में हड़कंप मच गया है. जिले में अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. अब बिजली बिल जमा करने के लिए विद्युत सब स्टेशनों पर भीड़ उमड़ने लगी है.

मुरैना: जिस चंबल में लोग बंदूक को आन, बान और शान समझते हैं, जहां शादी समारोह या किसी अन्य समारोह में यह लाइसेंसी बंदूक लोगों के कंधों पर स्टेटस सिंबल के रूप में देखी जाती है. वह चंबल की शान संकट में है. क्योंकि चंबल में जो बिजली का बिल नहीं भर रहा है, उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं. ऐसा ही मुरैना जिले में देखने को मिला है. बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल नहीं भरने पर प्रशासन ने जिले के 59 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं.

बंदूक को बनाया बिल वसूलने का हथियार
आपको बता दें कि, पूरे मध्य प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर चंबल अंचल में बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद बिजली बिल वसूलने में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि अब बिजली विभाग ने चंबल की शान कही जाने वाली बंदूक को ही बिजली बिल वसूलने का हथियार बना लिया है. बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की है जिनके पास लाइसेंस बंदूके हैं.

कलेक्टर ने सस्पेंड किए 59 शस्त्र लाइसेंस (ETV Bharat)

59 उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
बिजली विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट प्रशासन को दी है. प्रशासन इन उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर रहा है. जिला प्रशासन ने कलेक्टर अंकित अस्थाना की अनुशंसा पर ऐसे 59 उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं, जिनका लंबे समय से बिजली बिल बकाया था. अब बिजली का बकाया राशि भरो उसके बाद शस्त्र लाइसेंस मिल सकेगा.

MORENA electricity bill defaulters
शस्त्र धारकों पर चला जिला दंडाधिकारी का डंडा (ETV Bharat)

सालों से बिजली बिल नहीं भर रहे थे उपभोक्ता
प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के आदेशानुसार और अपर सचिव गृह विभाग के आदेशानुसार, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अंकित अस्थाना ने जिले के 59 शस्त्र लायसेंस धारियों के बिजली के बिल ड्यू होने पर उनके लायसेंस निलंबित किये हैं. यह जिले भर के ऐसे उपभोक्ता हैं जो पिछले कई सालों से बिजली का बिल नहीं भर रहे थे. इनसे बिजली विभाग ने कई बार बिल भरने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने बिल नहीं भरा.

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि, ''बिजली विभाग का वसूली अभियान चल रहा है. जिसके तहत बिजली विभाग ने ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारी चिन्हित किए, जिन पर बिजली विभाग का लाखों बकाया था. जब उन्होंने बिजली बिल जमा नहीं किया तो बिजली विभाग के प्रतिवेदन पर 59 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. वहीं शासकीय विभागों पर भी बिजली विभाग का बकाया है, वो धीरे धीरे बिल भर रहे है अगर वो भी बिल नहीं भरेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाही कि जाएगी.''

कलेक्टर की कार्रवाई से शस्त्र धारकों में हड़कंप
वहीं, प्रशासन ने ऐसे लोगों की एक और लिस्ट तैयार की है, जिन पर लंबे समय से बिजली का बिल बकाया है. अगर वह बिजली का बिल नहीं भरेंगे तो उनके भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे. कलेक्टर की इस कार्रवाई से जिले भर के शस्त्र धारकों में हड़कंप मच गया है. जिले में अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. अब बिजली बिल जमा करने के लिए विद्युत सब स्टेशनों पर भीड़ उमड़ने लगी है.

Last Updated : Jan 3, 2025, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.