मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का कटाक्ष "कांग्रेस को नहीं मिल रहा बलि का बकरा" - khandwa BJP candidate Gyaneshwar

खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस को कोई भी बलि का बकरा नहीं मिल रहा है. कोई भी कांग्रेस नेता बलि का बकरा नहीं बनना चाहता.

khandwa loksabha seat BJP candidate
खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 3:51 PM IST

खंडवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का बयान

बुरहानपुर।खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है तो वहीं, अभी तक कांग्रेस अपना प्रत्याशी का ही चयन नहीं कर पाई है. इसको लेकर ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस पर तंज कसा है. पाटिल ने कहा कि इतने दिन बाद भी कांग्रेस अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है. दरअसल, कांग्रेस नेता यहां से चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. न स्थानीय प्रत्याशी मिल रहा और न बाहरी. कांग्रेस संगठन का अता-पता नहीं है. बीजेपी फिर भारी मतों से जीतेगी.

कांग्रेस को अब तक नहीं मिला कोई प्रत्याशी

होली मिलन समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस पर जुबानी तंज कसा है. उनका कहना है "कांग्रेस में हर व्यक्ति सोच रहा है कि बलि का बकरा किसको बनाए, लेकिन उनको बलि का बकरा नहीं मिल रहा है. इससे वे अपना प्रत्याशी ही तय नहीं कर पा रहे हैं." वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी ने पलटवार करते हुए कहा "सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा ये बयान देना गलत है. कांग्रेस से चार से पांच उम्मीदवार हैं, इसमें कोई बलि के बकरे नहीं है. रहा सवाल अरुण यादव का तो वे स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की टक्कर के हैं. अरुण यादव के सामने ज्ञानेश्वर पाटिल कहीं नहीं टिकते."

ALSO READ:

MP में भर्तियों पर बयानबाजी, कांग्रेस ने बीजेपी को बताया डस्टबिन, भाजपा बोली बेरी और कचरा

BJP के टिकट वितरण का समीकरण, बालाघाट से भारती ने सभी को पछाड़ा, फिर मैदान में फिरोजिया-लालवानी

खंडवा सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम

खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट में 8 विधानसभा सीटें आती हैं. जहां करीब 20 लाख वोटर हैं. इसके अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र चार जिलों की सीमाओं को समेटे हुए हैं, जिसमें बीजेपी विधायकों का प्रभुत्व बना हुआ है. इस संसदीय क्षेत्र में खंडवा जिले से खंडवा, पंधाना और मांधाता विधानसभा सीटे आती हैं, जहां बीजेपी के विधायक हैं. वहीं, देवास जिले की बागली विधानसभा सीट भी भाजपा की झोली में है. इसके साथ ही बुरहानपुर जिले की नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा में भी भाजपा का ही कब्जा है. खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details