खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आईपीएल में सट्टा लगा रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. एक बुकी और उसका एक साथी पुलिस के हाथ आया है. बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच की पहली पारी में सट्टा लगाते हुए ये आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ें हैं. पुलिस के मुताबिक इस मैच में 9 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. वहीं 23 मार्च से 10 अप्रैल तक यानि इस सीजन के अब तक के सभी मैचों में करीब 8 करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब भी सामने आया है. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है.
दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोघट थाना क्षेत्र में काफी दिनों से लोगों को आईपीएल के मैचों में सट्टा लगवाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मोघट थाना क्षेत्र में जूनी इंदौर लाइन पर बने एक घर में दबिश दी. यहां से राजेश जुनेजा और रितेश राजपूत नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये कार्रवाई पदमनगर थाना पुलिस ने की है और एफआईआर मोघट थाना में दर्ज हुई है.
पुलिस ने कई सामान किए जप्त
पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन महीने से इस मकान को किराए पर लिए हुए थे. इसमें मुख्य आरोपी राजेश जुनेजा है जो कि बुकी का काम कर रहा था. उसने रितेश को अपने साथ काम पर रखा था. इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने लैपटॉप, सट्टा खिलाने का ऐप, डोंगल और 8 मोबाइल भी जप्त किए हैं.