मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL मैच में लग रहे थे करोड़ों के दाव, खंडवा में पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार - khandwa ipl betting - KHANDWA IPL BETTING

खंडवा जिले के मोघट थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाते थे. पुलिस को इन दोनों के पास से करीब 8 करोड़ रुपए का हिसाब-किताब मिला है.

khandwa ipl betting
खंडवा में पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 12:56 PM IST

खंडवा में पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आईपीएल में सट्टा लगा रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. एक बुकी और उसका एक साथी पुलिस के हाथ आया है. बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच की पहली पारी में सट्टा लगाते हुए ये आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ें हैं. पुलिस के मुताबिक इस मैच में 9 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. वहीं 23 मार्च से 10 अप्रैल तक यानि इस सीजन के अब तक के सभी मैचों में करीब 8 करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब भी सामने आया है. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है.

दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोघट थाना क्षेत्र में काफी दिनों से लोगों को आईपीएल के मैचों में सट्टा लगवाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मोघट थाना क्षेत्र में जूनी इंदौर लाइन पर बने एक घर में दबिश दी. यहां से राजेश जुनेजा और रितेश राजपूत नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये कार्रवाई पदमनगर थाना पुलिस ने की है और एफआईआर मोघट थाना में दर्ज हुई है.

पुलिस ने कई सामान किए जप्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन महीने से इस मकान को किराए पर लिए हुए थे. इसमें मुख्य आरोपी राजेश जुनेजा है जो कि बुकी का काम कर रहा था. उसने रितेश को अपने साथ काम पर रखा था. इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने लैपटॉप, सट्टा खिलाने का ऐप, डोंगल और 8 मोबाइल भी जप्त किए हैं.

ये भी पढ़ें:

महिला को खरीदकर राजस्थान ले जा रहे थे तस्कर, बानमोर पुलिस को देखकर महिला ने मचाया शोर

चंबल में डकैतों का आतंक, डकैत पप्पू लोहिया ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए

पुलिस को मिला करीब 8 करोड़ रुपए का हिसाब किताब

पुलिस ने बताया कि उन दोनों के पास बुधवार के मैच की पहली पारी तक 9 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है और आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से अब तक लगभग 8 करोड़ रुपए का हिसाब किताब भी जप्त किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, अब इनसे आगे की पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details