छतरपुर: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 10 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की धूम मची हुई है. देश-विदेश की जानीमानी हस्तियों सहित फिल्मी सितारों का खजुराहो में रोजाना मेला लग रहा रहा है. फिल्मी सितारे अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियां दे रहे हैं. वहीं, बुंदेली गीत लोगों की तालिया बटोर रहा है. इस मौके पर शानदार भरतनाट्यम की भी प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर आयोजक राजा बुंदेला और अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने बांधा समा, भरतनाट्यम पर खूब बजी तालियां - KHAJURAHO FILM FESTIVAL
अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की कई हस्तियां शिरकत कर रही हैं. फिल्मी सितारे अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं.
![खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने बांधा समा, भरतनाट्यम पर खूब बजी तालियां KHAJURAHO FILM FESTIVAL 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-12-2024/1200-675-23072638-thumbnail-16x9-nar.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 9, 2024, 11:06 AM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 11:16 AM IST
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन मुंबई की संध्या दामले एंड ग्रुप ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी. अश्विन मुदलियार ने भरतनाट्यम पर नृत्य प्रदर्शन किया. जिसको देखकर तालियों की गड़गड़ाहट से आयोजन स्थल गूंज उठा. इस मौके पर बुंदेली नृत्य की भी प्रस्तुति दी. वीरांगना रानी दुर्गावती समिति द्वारा रविवार शाम को कत्थक नृत्य का प्रदर्शन कर राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दी गई. 7 दिवसीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल 11 दिसंबर तक चलेगा.
- 'फिल्म सिटी के लिए खजुराहो का नाम सबसे आगे', अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कैलाश विजयवर्गीय का बयान
- गोरी मैम के डायलॉगों से तिवारी जी ने बांधा समा, लोगों के ठहाकों से गूंजा खजुराहो
बुंदेली गीतों ने बांधा समा
बुंदेली धरा के गीतों ने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में समां बांध दिया. खजुराहो निवासी बुंदेली गायिका उषा ने मधुर संगीत की प्रस्तुति दी. बुंदेली गायिका उषा ने बताया कि "खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के इस मचं पर हमें मौका मिला है तो हमने खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर भगवान की प्रस्तुति दी. खजुराहो पर बुंदेली गीत और स्वागत गीत की भी प्रस्तुति दी है."