राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: खैरथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार, आठ देशी कट्टे व एक पिस्टल जब्त - ACTION OF KHAIRTHAL POLICE

खैरथल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से अवैध ​हथियार भी जब्त किए हैं.

Action of Khairthal Police
खैरथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 7:01 PM IST

खैरथल:जिला पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध हथियार रखने के ​मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आठ अवैध हथियार और एक पिस्टल भी जब्त की है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में पुलिस महानिदेशक के आदेश जारी हुए थे. इसके बाद जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा के निर्देश पर जिले के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से आठ देसी कट्टे और एक पिस्टल जब्त की है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है. उनसे अवैध हथियारों के बारे में आगे पूछताछ की जाएगी, ताकि ये पता चल सके कि ये हथियार उन्होंने कहां से खरीदे थे और कौन-कौन लोग हथियारों को लाने में शामिल थे.

खैरथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Khairthal)

पढ़ें: अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 4 देशी पिस्तौल, 9 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मोहित उर्फ राणा पुत्र राजेंद्र निवासी लिशाना कोटकासिम, संजय कुमार पुत्र हीरालाल निवासी बेराहेडी कोटकासिम, रविंद्र उर्फ रवि पुत्र ईश्वर सिंह भगाना कोटकासिम, मनीष पुत्र अशोक कुमार वार्ड नंबर 5 सोडावास मुंडावर को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार आजाद उर्फ अज्जू पुत्र शहिद सिंह उमराका टपूकड़ा, बलविंदर सिंह पुत्र जहांगीर सिंह निवासी खटेटा थाना ततारपुर, विनय कुमार पुत्र संजय निवासी धोकला नगर मुंडावर, वीरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी झझारपुर, इशरुद्दीन पुत्र सरदार निवासी नगला डूंगर थाना खैरथल को गिरफ्तार किया है. अभियान में खैरथल, किशनगढ़, कोटकासिम, ततारपुर और मुंडावर के थाना प्रभारी और उनकी टीम शामिल रही. इस बीच पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Last Updated : Oct 17, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details