खगड़ियाःदेशभक्तों ने सीने पर गोलियां खाकर हमें आजादी दिलाई तो क्या हम गंगा नदी की उफान का सामना कर अपने विद्यालय में झंडा नहीं लहरा सकते. यही जोश और जज्बा दिखा खगड़िया जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ियासी के शिक्षकों में, जिन्होंने बाढ़ के पानी में घिरे स्कूल में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी.
स्कूल में पानी, दिल में देशभक्ति का जुनूनःदरअसल खगड़िया में गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण जिले के गोगरी और परबत्ता प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी में घिरे हुए हैं. परबत्ता प्रखंड का गोढ़ियासी गांव भी बाढ़ की चपेट में है. यहां स्थित राजकीय उत्क्रिमत मध्य विद्यालय भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. पानी भरे होने के कारण फिलहाल पढ़ाई बंद है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर विद्यालय के शिक्षकों के दिल में देशभक्ति का ऐसा जज्बा उमड़ा कि वो बाढ़ के पानी पर भारी पड़ा
शिक्षकों ने स्कूल में किया ध्वजारोहणःस्कूल के चारों ओर पानी भरा है. ऐसे में ध्वजारोहण काफी मुश्किल लग रहा था. लेकिन शिक्षकों ने हार नहीं मानी. स्कूल के सभी शिक्षकों ने स्थानीय नाविकों के सहयोग से कई नावों को जोड़ा और नाव पर ही व्यवस्था बनाकर ध्वजारोहण किया और तिरंगा आसमान में बड़ी शान से लहरा उठा. सबने विश्वविजयी तिरंगे को सलामी दी और जयहिंद का घोष भी किया.