पटना: विपक्ष लागातार आरोप लगा रहा है कि आम बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दिन में किसी को कुछ नहीं दिखता है, तो इसमें सूरज का कोई दोष नहीं होता है. ठीक इसी ऐसे ही बजट में किसी को खामी दिखती है तो वो उसे अपने आंखों और दिमाग का ऑपरेशन करा लेना चाहिए.
विपक्षी सांसद ने भी इसे बताया बिहार का बजट: मांझी ने आगे कहा कि संसद में जब बजट पेश हो रहा था, तब वो उसके साक्षी थे. वहां मौजूद सभी विपक्षी सांसद बोल रहे थे कि ये बिहार का बजट है. उसके बाद भी बिहार के विपक्षी कैसे बोल रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला. इस बार के बजट को उन्होंने बहुत ही अच्छा बताया है.
"महिलाओं के लिए, कमजोर वर्ग के लिए, बुजुर्गों के लिए और युवाओं के लिए काफी अच्छा बजट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है वो उन्होंने वो कर के दिखाया है. अगर दिन में किसी को कुछ नहीं दिखता है, तो इसमें सूरज का कोई दोष नहीं होता है. ऐसे ही बजट में किसी को खामी दिखती है तो वो उसे अपने आंखों और दिमाग का इलाज कराना चाहिए."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
दिल्ली में एनडीए की सरकार बनने का दावा: वहीं अरविंद केजरीवाल के राहुल गांधी वीआईपी लग्जरी कार में घूमने वाली बात पर जीतन राम मांझी ने कहा कि उन लोगों में मुंह फुलौवल हो रहा है. यही कारण है कि जब इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था, तब उन्होंने कहा था कि यह सब लोग प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट है. ये अब एक-दूसरे को लेकर भी कुछ कहने लगते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में एनडीए की जीत हो रही है.
"एनडीए के नेता गरीबों और महिलाओं और राष्ट्र की प्रतिष्ठा कैसे बढ़े, कैसे भारत विकसित राष्ट्र बने उसकी चिंता में है. विपक्ष को बस एक ही चिंता है कि प्रधानमंत्री कैसे बने? दिल्ली चुनाव में बिल्कुल इस बार एनडीए को जीत मिलेगी."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
विपक्ष पर मांझी का तंज: कुल मिलाकर देखे तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के लोगों को केंद्रीय बजट में बिहार के लिए अगर कुछ नहीं दिखता है तो उनका दिमाग और आंख खराब है और उन्हें ऑपरेशन करवाना चाहिए. वहीं उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि दिल्ली में इस बार एनडीए की जीत हो रही है.
पढ़ें-जीतनराम मांझी की डिनर डिप्लोमेसी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर टिकी निगाहें