उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैशन शो में रैंप पर उतरीं यूपी की ये महिला IAS अधिकारी, बिखेरा जलवा - KHADI FASHION SHOW

आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास एक बार फिर से सुर्खियों में. सफल मॉडल रहीं, जीत चुकीं मिस इंडिया का अवार्ड.

खादी फैशन शो
आईएएस ऋतु सुहास और मॉडल ने खादी को किया प्रमोट. (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 11:16 AM IST

Updated : Jan 16, 2025, 12:21 PM IST

लखनऊ : आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने खादी फैशन शो में रैंप वॉक कर सबका ध्यान आकर्षित किया. ऋतु सुहास ने खादी के वस्त्रों को प्रमोट करते हुए अपने अलग अंदाज में रैंप वॉक किया. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने खादी के लिए मॉडलिंग की है. 2023 में भी उन्होंने खादी को बढ़ावा देने के लिए रैंप वॉक किया था. दरअसल, राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर के जुपिटर हॉल में बुधवार शाम खादी के नए और आधुनिक स्वरूप का भव्य प्रदर्शन हुआ. उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस 'खादी फैशन शो' का उद्देश्य खादी को फैशन की दुनिया में एक नई पहचान देना और इसे आधुनिक परिधानों में लोकप्रिय बनाना था.

प्रशासनिक अधिकारी हैंः ऋतु सुहास न केवल एक प्रशासनिक अधिकारी हैं, बल्कि एक सफल मॉडल भी हैं. उन्होंने मिस इंडिया का खिताब भी जीता है. उनके पिता आरपी शर्मा हाईकोर्ट में वकील हैं. ऋतु सुहास ने नवयुग गर्ल्स इंटर कॉलेज से पढ़ाई की और 2003 में प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला किया. साल 2004 में ऋतु सुहास ने पीसीएस की परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवाओं में कदम रखा. उनकी पहली पोस्टिंग मथुरा में एसडीएम के पद पर हुई. इसके बाद उन्होंने आगरा, जौनपुर, सोनभद्र और प्रयागराज में भी अपनी सेवाएं दीं. 2008 में उन्होंने आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई से शादी की.

लखनऊ में दिखा खादी का जलवा. (video credit: etv bharat)

सुहास एलवाई भी एक प्रसिद्ध अधिकारी हैं और एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने पैरा ओलंपिक में देश के लिए कई मेडल जीते हैं. ऋतु सुहास की फैशन शो में गहरी दिलचस्पी रही है. उन्होंने ताज महोत्सव में भी रैंप वॉक किया था. 2019 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि वह प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ मॉडलिंग में भी माहिर हैं. ऋतु सुहास का यह अनोखा अंदाज समाज में एक प्रेरणा का स्रोत है. वह खादी जैसे पारंपरिक वस्त्रों को बढ़ावा देकर देश के सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं.

इस फैशन शो में रैंप पर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रोजी अहलूवालिया, श्रवण कुमार, सब्यसाची सत्पथी और अदिति जग्गी रस्तोगी के डिजाइन किए गए खादी के परिधानों का जलवा देखने को मिला. लहंगा-कुर्ती, कुर्ता-पायजामा, स्टाइलिश घाघरा और पार्टी वियर ड्रेसेज ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सुपर मॉडल दीप्ति गुजराल और इरिश भेटी का रैंप पर प्रदर्शन रहा. उनकी कैटवॉक ने खादी की सुंदरता और आधुनिकता को बखूबी उभारा. महाकुंभ पर आधारित संगीतमय कहानी और राधा-कृष्ण पर आधारित कत्थक नृत्य ने भी शो में चार चांद लगा दिए.

डिजाइनर श्रवण कुमार और सब्यसाची सत्पथी ने पुरुष और महिला परिधानों का शानदार कलेक्शन पेश किया, जबकि अदिति जग्गी रस्तोगी और रोजी अहलूवालिया ने शादी थीम पर आधारित खूबसूरत कलेक्शन प्रस्तुत किया. खादी फैशन शो में खादी की विविधता और उसकी आधुनिकता को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. खादी की इस नई झलक ने यह साबित कर दिया कि यह न केवल परंपरा की पहचान है, बल्कि फैशन की दुनिया में भी अपनी खास जगह बना सकती है.

कार्यक्रम की शुरुआत खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई. प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार सहित अनेक गणमान्य अतिथि इस मौके पर उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ वासियों में बढ़ा खादी का रुझान, महोत्सव में अब तक एक करोड़ से अधिक की बिक्री - LUCKNOW KHADI FESTIVAL

Last Updated : Jan 16, 2025, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details