पटना: बिहार की बेटी एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया है. भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा 25 मार्च से 28 मार्च तक आंध्र प्रदेश में आयोजित सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी केशर राज ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
5 साल पहले शुरू की तलवारबाजी:केशर राज मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिला के रहने वाली है. सूरज कुमार और कुमारी रानी की बेटी केशर ने तलवारबाजी के फाइल इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल कर सबको चौंका दिया है. केशर राज ने साल 2019 से तलवारबाजी खेलना शुरू किया था और साल 2022 में भी अंडर-12 आयुवर्ग के राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था.
मेडल पाओ नौकरी पाओ के तहत मिलेगा रोजगार: केशर अभी तक कई राज्य स्तरीय पदक तथा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. तलवारबाजी में दूसरी बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त हुआ है. खिलाड़ी के इस सफलता पर बिहार एवं पूर्वी चंपारण के तलवारबाजी खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केशर राज ने तलवारबाजी में लगातार पदक प्राप्त करते हुए बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. वहीं मेडल पाओ नौकरी पाओ के तहत केशर राज को नौकरी भी दी जाएगी.
"खेल प्राधिकरण के तरफ से केशर राज को 2022 में 25000 नगद राशि खेल उपकरण के लिए दिया गया था. बिहार में मेडल पाओ नौकरी पाओ के तहत केशर राज को नौकरी भी दी जाएगी."-रविंद्रण शंकरण, महानिदेशक, खेल प्राधिकरण