कवर्धा: कबीरधाम पुलिस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस हर क्षेत्र से फर्जी वोटर्स का पता कर रही है. लोहारा ब्लॉक में पुलिस को ऐसे ही फर्जी वोटर्स के बारे में पता चला है जिनके बारे में जानकारी देने वालों को पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की है.
फर्जी वोटर्स पर कवर्धा पुलिस सख्त: कवर्धा में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है. जब पुलिस ने फर्जी वोर्टस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनाम देने की घोषणा की है. लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों की शिकायत पर लोहारा पुलिस ने 5 फर्जी वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिया है. सभी फर्जी वोटर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. गांव-गांव में पांटों फर्जी वोटर्स के पोस्टर चिपकाए गए हैं. पुलिस ने इनके बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.