कवर्धा:छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में राजनांदगांव सीट हाईप्रोफाइल सीट है, क्योंकि इस सीट पर भाजपा से आरएसएस में अच्छी पकड़ रखने वाले संतोष पाण्डेय को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में साफ है कि इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा. एक ओर बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय दिग्गज नेताओं में एक. तो वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ उनका मुकाबला, ऐसे में हर किसी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है.
भूपेश बघेल को मिल रहा जनता का समर्थन:इस बीच ईटीवी भारत ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरी राम साहू से बातचीत कर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानने की कोशिश की. बातचीत के दौरान होरी राम ने कहा कि, "भाजपा छत्तीसगढ़ में झूठे वादे कर विधानसभा चुनाव तो जीत गई, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की सरकार बनाकर पछता रही है. भाजपा के झूठे वादे का बदला जनता लोकसभा चुनाव लेगी. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कबीरधाम जिला में भूपेश बघेल को जनता का समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी जहां भी जाते हैं, वहां कार्यक्रम में हजारों की भीड़ भूपेश बघेल से मिलने और सुनने पहुंचते हैं."