छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी पर जनता को छलने का आरोप, कवर्धा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा दावा - Loksabha election 2024

छत्तीसगढ़ मे सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच कवर्धा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर जनता को छलने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश के 11 सीटों पर जीत का दावा किया है.

Congress District President Hori Ram Sahu
कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरी राम साहू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 5:09 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024

कवर्धा:छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में राजनांदगांव सीट हाईप्रोफाइल सीट है, क्योंकि इस सीट पर भाजपा से आरएसएस में अच्छी पकड़ रखने वाले संतोष पाण्डेय को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में साफ है कि इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा. एक ओर बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय दिग्गज नेताओं में एक. तो वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ उनका मुकाबला, ऐसे में हर किसी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है.

भूपेश बघेल को मिल रहा जनता का समर्थन:इस बीच ईटीवी भारत ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरी राम साहू से बातचीत कर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानने की कोशिश की. बातचीत के दौरान होरी राम ने कहा कि, "भाजपा छत्तीसगढ़ में झूठे वादे कर विधानसभा चुनाव तो जीत गई, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की सरकार बनाकर पछता रही है. भाजपा के झूठे वादे का बदला जनता लोकसभा चुनाव लेगी. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कबीरधाम जिला में भूपेश बघेल को जनता का समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी जहां भी जाते हैं, वहां कार्यक्रम में हजारों की भीड़ भूपेश बघेल से मिलने और सुनने पहुंचते हैं."

11 सीटों पर जीत हासिल करेगी कांग्रेस:आगे होरी राम साहू ने कहा कि, "भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता को धान बोनस, उज्जवल योजना, महतारी वंदन योजना के नाम पर झूठ बोला है. बीजेपी झूठ बोलकर सत्ता में आई है, लेकिन जनता को इन किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. जनता जान चुकी है कि भाजपा झूठी पार्टी है. जनता को लुभाने के लिए कोई भी घोषणा कर देते हैं. वहीं, सत्ता में आते ही ये अपने वादे भूल गए. भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में महिला, गरीब, मजदूर समेत सभी वर्ग के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर काम किया गया. भाजपा की सरकार जैसे ही आई, किसानों का जेब फिर से खाली हो गए, इसलिए जनता समझ चुकी है और भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी."

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हर एक सियासी दल के नेता एक दूसरे पर छोटे-बड़े मुद्दे को लेकर प्रहार कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता होरी राम साहू ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराकर 11 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

दंतेवाड़ा में गरजे राजनाथ, कांग्रेस को बताया जंग लगा लोहा, कहा डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस - LOK SABHA ELECTION 2024
''कोरोना के वक्त लाशें बिछी थी और मोदी जी लोगों से थाली बजवा रहे थे, राम मंदिर में राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया'' - LOK SABHA ELECTION 2024
"कांग्रेसी खुद ही कांग्रेस को खत्म करने में लगे"- बीजापुर में सीएम विष्णुदेव साय का तंज - Bastar Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details