उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों और अधिकारियों से परेशान किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास

कौशांबी के सिराथू एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान ने अपने ऊपर डीजल उड़ेल कर आग (Kaushambi Farmer Suicide Attempt) लगाने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने किसान को पकड़ लिया. किसान को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 7:53 PM IST

कौशांबी में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास.

कौशांबी:सिराथू एसडीएम कार्यालय के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक किसान ने खुद पर डीजल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान कार्यालय के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसान को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया. किसान के मुताबिक, उसकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं और शिकायत करने के बावजूद कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

सैनिक कोतवाली क्षेत्र के निदूरा गांव निवासी रग्घू पटेल किसान हैं. रग्घू के मुताबिक, गांव में उनकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं. इसकी शिकायत सैनिक कोतवाली पुलिस के अलावा एसडीएम सिराथू समेत जिले के कई आलाधिकारियों से की थी. इसके बावजूद कोई अधिकारी उनकी समस्या की सुनवाई नहीं कर रहा है. इसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं. इस वक्त दबंग जमीन पर निर्माण करा रहे हैं.

रग्घू पटेल के मुताबिक, अधिकारियों की अनसुनी के चलते मजबूर होकर आत्मदाह करने की ठानी. परिवार के भरण-पोषण के लिए मेरे पास यही जमीन है. इसके न रहने पर मेरे पास जीने का कोई सहारा नहीं है. बहरहाल, सुरक्षाकर्मियों ने रग्घू को पकड़ लिया. सिराथू एसडीएम महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गाटा संख्या 424 में सभी लोग पट्टे के आधार पर अपने-अपने स्थान पर काबिज हैं. आरोपी शिवकली पटेल अपने स्थान पर निर्माण करा रही हैं और रग्घू उसी जमीन से रास्ता चाह रहे हैं. इसके चलते रग्घू ने आत्मघाती कदम उठाया था. सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के मुताबिक, किसान के आत्महत्या का प्रयास करने के मामले की जानकारी मिलने पर किसान को पकड़ कर थाने लाया गया. प्रकरण की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नीलगायों के झुंड ने फसल किया बर्बाद तो खेत में ही किसान ने कर ली आत्महत्या

यह भी पढ़ें : शिवराज की सभा में किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details