मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी-रीवा NH30 पर हजारों वाहनों का लगा जाम, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को फिर रोका गया - MAHAKUMBH DEVOTEES STOP KATNI

आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ जा रहे हजारों श्रद्धालु एक बार फिर जाम में फंस गए हैं. कटनी, मैहर, सतना में वाहनों को रोका गया.

MAHAKUMBH DEVOTEES STOP KATNI
कटनी नेशनल हाइवे पर हजारों वाहनों का लगा जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 10:54 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 11:10 PM IST

कटनी: प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. जाम के चलते उन्हें कई जगह घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कटनी के पहले सीहोरा टोल नाके से स्लीमनाबाद और इसके आगे हजारों वाहनों को एक बार फिर रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के आसपास वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाती है और वहां से प्रशासनिक सूचना मिलने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है.

एनएच 30 पर लगा लंबा जाम

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहनों की नो एंट्री होने से एनएच 30 पर वाहनों को रोके जाने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के कटनी, मैहर, सतना और रीवा में यात्री कई घंटों से फंसे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात से हजारों वाहन नेशनल हाईवे पर रोक दिए गए हैं. 1 से 2 किमी आगे बढ़ने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है. महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एकमात्र रास्ता NH 30 है, जो कटनी मैहर तथा रीवा होते हुए गुजरता है. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद इन वाहनों को बारी-बारी छोड़ा जा रहा है.

हजारों वाहन जाम में फंसे (ETV Bharat)

'10 हजार वाहन जाम में फंसे'

कटनी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मामौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को खाने और पानी की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि "जाम में सीहोरा टोल टैक्स से लेकर स्लीमनाबाद और मैहर कटनी से लेकर रीवा के पहले तक लगभग 10 हजार वाहन जाम में फंस गए हैं. इनके लिए जितना संभव हो सक रहा है खाने पीने की व्यवस्था करवाई जा रही है."

कटनी मैहर सतना में लगा वाहनों का लंबा जाम (ETV Bharat)

'यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात'

कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि "प्रयागराज जाने वाले वाहनों को उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद रोका जा रहा है. इससे हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा है. श्रद्धालु परेशान तो हो रहे हैं लेकिन उनके खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. उन्हें जैसे-जैसे उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश मिल रहे हैं वैसे-वैसे वाहनों को रोका जा रहा है. जैसे ही वाहनों को रवाना करने का निर्देश मिल रहा है तो वाहनों को रवाना किया जा रहा है ताकि प्रयागराज में भीड़ नहीं बढ़े. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. कटनी जिले में कई जगह पर बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोका जा रहा है.

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु परेशान

मुंबई से आ रहीं ऋृचा दुबेका कहना है कि "वह अपनी बीमार सास को लेने मुंबई से यूपी जा रही थी लेकिन जाम में फंस गई हैं और अधिकारियों से जाने की बात कर रही हूं." महाराष्ट्र के औरंगाबाद से पहुंचे विकास पवार का कहना है कि "लंबा जाम है ऐसे में पीछे लौटकर एक दो दिन रुकना होगा उसके बाद प्रयागराज जाने की प्लानिंग करेंगे."

Last Updated : Feb 9, 2025, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details