कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से एक के बाद एक फर्जी पुलिस कर्मी पकड़े जा रहे है. 24 घंटे पहले ही कटिहार पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी साइबर एसपी के कांडों का खुलासा किया था और उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. वहीं, अब पुलिस ने फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि फर्जी डीएसपी वर्दी का धौंस दिखाकर विवादित जमीन का सेटलमेंट कराता था.
जमीन का सेटलमेंट कराता:दरअसल, पूरा मामला जिले के डंडखोरा थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंहने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी बनकर क्षेत्र में अवैध रूप से आम जनता के ऊपर अपना प्रभाव दिखाते हुए विवादित जमीन का सेटलमेंट कराते है. इसी दौरान डंडखोरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान सोनैली की ओर से आ रही टियागो कार को जब रोका गया तो ट्रेनी डीएसपी गिरफ्तार किया गया.
खुद को ट्रेनी डीएसपी बताया:उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान गाड़ी में एक ड्राइवर और वर्दी पहना हुआ आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डीएसपी खुद को 66 वीं बैच का ट्रेनी डीएसपी बता विवादित जमीन का सेटलमेंट करने का काम किया करता था.