बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में फर्जी डीएसपी गिरफ्तार, वर्दी का धौंस दिखा कर कराता था विवादित जमीन का सेटलमेंट - fake cyber SP - FAKE CYBER SP

Fake DSP Arrested In Katihar: कटिहार पुलिस ने फर्जी साइबर एसपी को गिरफ्तार करने के 24 घंटे के अंदर ही फर्जी डीएसपी को भी गिरफ्तार किया है. मामला जिले के मामला जिले के डंडखोरा थाना का है. बताया जा रहा कि फर्जी डीएसपी वर्दी का धौंस दिखाकर जमीन विवाद का सेटलमेंट कराता था.

Fake DSP Arrested In Katihar
कटिहार में फर्जी डीएसपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 10:09 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से एक के बाद एक फर्जी पुलिस कर्मी पकड़े जा रहे है. 24 घंटे पहले ही कटिहार पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी साइबर एसपी के कांडों का खुलासा किया था और उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. वहीं, अब पुलिस ने फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि फर्जी डीएसपी वर्दी का धौंस दिखाकर विवादित जमीन का सेटलमेंट कराता था.

जमीन का सेटलमेंट कराता:दरअसल, पूरा मामला जिले के डंडखोरा थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंहने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी प्रशिक्षु डीएसपी बनकर क्षेत्र में अवैध रूप से आम जनता के ऊपर अपना प्रभाव दिखाते हुए विवादित जमीन का सेटलमेंट कराते है. इसी दौरान डंडखोरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान सोनैली की ओर से आ रही टियागो कार को जब रोका गया तो ट्रेनी डीएसपी गिरफ्तार किया गया.

खुद को ट्रेनी डीएसपी बताया:उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान गाड़ी में एक ड्राइवर और वर्दी पहना हुआ आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डीएसपी खुद को 66 वीं बैच का ट्रेनी डीएसपी बता विवादित जमीन का सेटलमेंट करने का काम किया करता था.

"गिरफ्तार आरोपी के पास से एक टियागो कार, बिहार पुलिस सर्विस लिखा हुआ आई कार्ड, मोबाइल, बैंक एटीएम समेत अन्य कागजात बरामद हुए है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है." -अभिजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, कटिहार

फर्जी साइबर एसपी को पुलिस ने दबोचा: बता दें कि एक दिन पहले ही कटिहार पुलिस ने एक गंभीर साइबर क्राइम का खुलासा किया था, जिसमें एक व्यक्ति पटना का साइबर एसपी बनकर युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था. इस व्यक्ति ने अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर महिलाओं से संपर्क किया और विभिन्न बहानों से उनका न्यूड वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े- फर्जी साइबर एसपी बनकर महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाने का खुलासा - Cyber ​​Criminal Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details