लक्सर: विधानसभा सत्र के दौरान लक्सर के बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद और खानपुर विधायक उमेश शर्मा की नोकझोंक के साइड इफेक्ट दिखाई देने लगे हैं. कश्यप समाज के लोगों ने मोहम्मद शहजाद पर अपने समाज के लिए की गई कथित टिप्पणी पर नाराजगी जताई है.
कश्यप निषाद संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर लक्सर विधायक द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की. इस दौरान कश्यप निषाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल ने कहा कि लक्सर विधायक द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान कश्यप समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर भारी आक्रोश है. अगर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद कश्यप समाज से माफी नहीं मांगते हैं, तो लक्सर में बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद का विरोध होगा.
वहीं कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह कश्यप ने कहा कि समाज सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करता है. कभी किसी के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी या अभद्रता नहीं दिखाता. कश्यप समाज शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व रखता है. ऐसे में कश्यप समाज के खिलाफ उल्टी सीधी बातें करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लक्सर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने जो कश्यप समाज पर टिप्पणी की है, उसके लिए वो माफी मांगें.
आपको बता दें कि जहां खानपुर विधायक और लक्सर विधायक की बातूनी जंग छिड़ी हुई है, वहीं अब कश्यप समाज के लोगों ने अपने ऊपर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है. दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान जहां खानपुर विधायक उमेश शर्मा वेल में आकर किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी बात रख रहे थे, वहीं लक्सर विधायक शहजाद के साथ उनकी नोकझोंक हो गई थी. इसको लेकर खानपुर क्षेत्र के लोगों ने बसपा विधायक शहजाद का पुतला फूंका. लोगों ने विधायक शहजाद को किसान विरोधी बताया.
ये भी पढ़ें: चैंपियन के बाद अब बसपा MLA से हुआ उमेश शर्मा का पंगा, विधायक ने कहा माफी मांगें नहीं तो जलाएंगे पुतले
ये भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर वेल में पहुंचे उमेश शर्मा, सीएम धामी ने दिया आश्वासन, BSP विधायक से हुई बहस