शिवहर: बिहरा केशिवहर भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला और कई आरोप लगाए.
भाजपाईयों ने कर्पूरी ठाकुर को किया याद:कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र पांडेय और विनय कुमार सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे.
'कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों को आरक्षण दिया': उन्होंने कहा कि 'कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण दिया था, तो अगड़ी जाति के गरीबों को भी आरक्षण का प्रावधान किया था. लेकिन उसके बाद के मुख्यमंत्रियों ने इसे लागू नहीं किया. जब लालू प्रसाद यादव सीएम बने तो उन्होंने पिछड़ा समाज को छोड़ कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया. गरीबों का चारा तक खा गए.'