करनाल:हरियाणा के करनाल में अब लोगों को जाम से राहत मिलने वाली है. क्योंकि अब पुरानी गुड़ मंडी को अनाज मंडी में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके चलते अब जाम से शहर वासियों को जाम में थोड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से करनाल की गुड़ मंडी को शिफ्ट किए जाने की मांग आखिरकार पूरी हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुड़ मंडी को नई अनाज मंडी में शिफ्ट किए जाने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है. सभी व्यापारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व करनाल के विधायक जगमोहन आनंद का धन्यवाद जताया है. उनका कहना है कि उन्हीं के प्रयासों से यह संभव हो पाया है.
मंडी को शिफ्ट करने की सरकार ने दी मंजूरी: बता दें कि सोमवार 16 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में गुड़ मंडी को पुरानी अनाज मंडी से नई अनाज मंडी (एनजीएम) में शिफ्ट करने की मंजूरी दी है. गुड़ के अलावा इस नई अनाज मंडी में चारा, दालें और मसाले की मार्केट भी शिफ्ट करने की मंजूरी दी गई है. गुड़ मंडी के प्रधान रामलाल ने कहा कि करनाल की गुड़ मंडी शहर की सबसे पुरानी मंडी है.
मंडी में जगह कम होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी. व्यापारियों की लंबे समय से मांग थी कि इस मंडी को शिफ्ट किया जाए. इसके लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने प्रयास किए. उनके प्रयास रंग लाए और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मंडी को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है. सभी व्यापारियों ने हरियाणा सरकार और केंद्रीय मंत्री व विधायक का धन्यवाद किया.