उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पुलिस ने परखी सावन की तैयारियां, आज काशी नहीं आ पाएंगे सीएम योगी - Kanwar Yatra in Varanasi - KANWAR YATRA IN VARANASI

सावन की तैयारी का जायजा लेने आज सीएम योगी को वाराणसी पहुंचना था. शासन की महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने के कारण आज सीएम योगी वाराणसी नहीं पहुंच पाएंगे. वहीं, वाराणसी पुलिस ने बीती रात सावन को लेकर तैयारियों को परखा.

Etv Bharat
वाराणसी में सीएम योगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 11:20 AM IST

वाराणसी: सावन की तैयारियों को लेकर सीएम योगी को आज वाराणसी पहुंचना था. शासन की महत्वपूर्ण बैठकों में व्यस्त होने के कारण वह आज वाराणसी नहीं पहुंच पाएंगे. वहीं, वाराणसी पुलिस ने सावन की तैयारियों को लेकर सुरक्षा को परखा.

श्रावण माह की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने, कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए. साथ ही विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति, नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थानों, बैरिकेटिंग व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर लगाये जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैम्प के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया. वहीं इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चनप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय मौजूद रहे.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने थाना मिर्जामुराद, राजातालाब, रोहनियां, मण्डुवाडीह, सिगरा, दशाश्वमेध आदि थाना क्षेत्रों में निरीक्षण कर उपस्थित थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी को इसको लेकर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है.

1. सभी सर्किल थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल/ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है.

2. श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मार्ग पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस बल को तैनात करते हुए निगरानी की जाये.

3. कांवड़ मार्गों की निगरानी ड्रोन से कराई जाये. कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए उनकी लगातार मानिटरिंग की जाए.

4. श्रावण माह के दौरान आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये. आवागमन वाले मार्गों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये.

5. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिगत मार्गो पर पर्याप्त महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाये.

इसे भी पढ़े-वाराणसी में गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल ; इमाम चौक पर मंदिर के पास रखी जाती है ताजिया, लोग बोले - हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मनाते त्योहार - Varanasi News

6. गंगा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के दृष्टिगत स्नान घाटों पर बैरिकैटिंग की जाए एवं जल पुलिस के साथ गोताखोरों की तैनाती की जाए.

7. सभी थाना प्रभारियों को कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त, पुलिस पिकेट तैनात करने और पुलिस गश्त बढानें के निर्देश दिये गये.

8. सीमावर्ती जनपदों से सामन्जस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाये.

9. श्रावण माह के दृष्टिगत किये जाने वाले यातायात डायवर्जन प्लान की एडवाइजरी समय से जारी की जाये.

10. कांवड़ यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम की ध्वनि निर्धारित मानक से अधिक न हो, जिससे कहीं किसी
को कोई असुविधा न हो.

11. कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से अवगत कराया जाये.

12. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण/विनम्र व्यवहार रखें एवं सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किया जाये.

यह भी पढ़े-सोलर सिटी बनारस : स्ट्रीट लाइट्स से हर महीने बच रहा लाखों का राजस्व, कम पाॅवर में हो रहा बेहतर काम - Solar City Banaras

Last Updated : Jul 19, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details