उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर CSJMU से पीएचडी करने के लिए आज से आवेदन शुरू, 19 सितंबर तक है मौका - Admission in CSJMU - ADMISSION IN CSJMU

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (Admission in CSJMU) से पीएचडी के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सत्र 2024-25 के लिए कैम्पस कोर्सों की 168 व महाविद्यालयों की 387 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. आवेदन 19 सितंबर तक किया जा सकता है.

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में प्रवेश का मौका.
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में प्रवेश का मौका. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 1:04 PM IST

कानपुर :अगर आप छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाह रहे हैं तो शुक्रवार से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सत्र 2024-25 के लिए 23 अगस्त से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन मांगे गए हैं. विवि कैम्पस व महाविद्यालय के कुल 49 विषयों की 555 सीटों पर दाखिले होंगे. विवि प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर आवेदन का लिंक ओपन कर दिया गया है. इसमें कैंपस की कुल 168 और महाविद्यालयों की कुल 387 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. कैंपस में सर्वाधिक सीटें लाइफ साइंस और महाविद्यालयों में सर्वाधिक सीटें अंग्रेजी की हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर रखी गई है. आवेदन की हार्डकॉपी को विवि के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ में 25 सितंबर तक जमा करनी होगी.

जल्द प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित होगी : विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. अनिल यादव ने बताया कि विवि प्रशासन जल्द ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित करेगा. हमारी पहली प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक छात्र पीएचडी की कुल सीटों के लिए आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद ही प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित हो जाएगी. आवेदन करने वाले छात्र रोजाना विवि की वेबसाइट जरूर देखते रहे हैं. एक छात्र को एक ही विषय में आवेदन करना होगा.

कैम्पस कोर्सों में प्रवेश का मौका :अंग्रेजी 13, लाइफ साइंस 14, फिजिक्स 12, पत्रकारिता 08, योगा 02, फिजियोथेरेपी 02, फार्मेसी 07, मैथमैटिक्स 11, एजुकेशन ट्रेनिंग 10, कंप्यूटर एप्लीकेशन 11, केमिस्ट्री 10, बायोटेक 08, केमिकल इंजीनियरिंग 08.

यह भी पढ़ें : भूसे से चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक डिवाइस, सीएसजेएमयू ने तैयार किया एथेनॉल - CSJMU MADE ETHANOL

यह भी पढ़ें : कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अब सस्ती दरों पर होंगे एक्स-रे, जानिए - CSJMU Kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details