फतेहपुर: महाकुंभ को देखते हुए चल रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने हाइवे पर एक ट्रक से 3 करोड़ 25 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के गौरेया गांव में माता मंदिर के निकट कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र और एनटीएफ प्रभारी रमेश राम की टीम ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका. पुलिस को देख चालक और खलासी के भागने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद जब ट्रक की जांच की गई तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि ट्रक की तलाशी में भूसे के बीच छिपाकर रखी 26 बोरियों में 154 पैकेट गांजा जब्त किया गया हैं. जिसका कुल वजन 770 कुंतल है. पकड़े गए आरोपियों में पंजाब निवासी रचपाल सिंह (42) और सोनू (32) शामिल हैं. पूछताछ में पता चला कि ट्रक मालिक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर वे गांजा हरियाणा ले जा रहे थे. एक बार गांजा पहुंचाने पर उन्हें 50 हजार रुपए मिलते थे. पुलिस ने गांजे के साथ 60 लाख रुपए कीमत का ट्रक भी जब्त किया है. कुल बरामदगी की कीमत 4 करोड़ 45 लाख रुपए बताई गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : फतेहपुर में पत्नी से बुराई करने पर साढू को जिंदा जलाया, मौत - MURDER IN FATEHPUR