ETV Bharat / state

सीएम योगी ने रवि किशन पर ली चुटकी, बोले- इनके माया मोह में न पड़े, सांसद अपने घर की कीमत बढ़ाने में हैं जुटे - CM YOGI IN GORAKHPUR FESTIVAL

तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का सीएम योगी ने किया समापन, नानाजी देशमुख पार्क का भी किया शिलान्यास

Etv Bharat
गोरखपुर में सीएम योगी ने रवि किशन पर जमकर ली चुटकी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 7:39 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब भी मौका मिलता है वो गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन की चुटकी लेने से चूकते नहीं हैं. ऐसा ही मौका रविवार को एक बार फिर गोरखपुर में देखने को मिला जब तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी अपने सांसद रवि किशन की ही चुटकी लेने लगे. इसी बहाने उन्होंने महोत्सव में मौजूद लोगों को हंसाने और गुदगुदाने का प्रयास किया. योगी ने कहा कि आप अपने सांसद रवि किशन के माया- मोह में ना पड़े. ये जब भी मंच पर आते हैं तो जमीनों के महंगी होने की बात करते हैं. खुद तो तारामंडल में मात्र 20 लाख रुपए में ही करोड़ों की जमीन लेकर बस गए. अब बार-बार यहां की जमीनों के महंगा होने का जिक्र करके ये अपने मकान की कीमत बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं. ये अगर अपना मकान बेचते भी हैं तो आप लोग सुन लीजिए इन्हें 20 लख रुपए से अधिक मत दीजिएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर, उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी ने उस कालखंड में जब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था, वैश्विक पटल पर सनातन वैदिक संस्कृति को प्रभावी ढंग से प्रतिष्ठित किया. इस युवा सन्यासी ने अपने विचारों और आचरण की सौम्यता से राष्ट्र के प्रति चेतना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाई है. गुलामी के कालखंड में सनातन वैदिक मूल्यों की चर्चा कठिन होने के बावजूद स्वामी विवेकानंद ने ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का उद्घोष किया.

गोरखपुर महोत्सव के मंच पर सीएम योगी (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर गुरुकृपा संस्थान, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला और खेल महोत्सव आयोजन समिति के तरफ से, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, गोरखपुर जेल के उस कमरे में अखंड ज्योति जलाई गई जिसमें पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बंदी के रूप में कैद थे. बिस्मिल इसे अपनी साधना स्थली के रूप में स्थापित करते हुए कई रचनाएं की थी. सांसद रविकिशन शुक्ला और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी और सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने मिलकर इस अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया. इस अवसर पर प्रोफेसर सैनी ने कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में प्रेरणा भरने का कार्य किया था, उसी प्रकार पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का लेखन और उनका जीवन भी देश की आजादी में युवाओं को प्रेरित करने का काम किया था. आज से उनके कक्ष में अखंड ज्योति निरंतर जला करेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में नगर निगम की ओर से 172 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भारत रत्न, नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास भी किया. पार्क का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया. इस पार्क का निर्माण 1800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा और बन जाने के बाद इसमें नानाजी देशमुख की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. पार्क शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री ने इसके प्रस्तावित मॉडल की थ्री डी गैलरी का भी अवलोकन किया.


यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- गांवों में स्पोर्ट्स लीग हों तो भारत को ओलिंपिक में पदक जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब भी मौका मिलता है वो गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन की चुटकी लेने से चूकते नहीं हैं. ऐसा ही मौका रविवार को एक बार फिर गोरखपुर में देखने को मिला जब तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी अपने सांसद रवि किशन की ही चुटकी लेने लगे. इसी बहाने उन्होंने महोत्सव में मौजूद लोगों को हंसाने और गुदगुदाने का प्रयास किया. योगी ने कहा कि आप अपने सांसद रवि किशन के माया- मोह में ना पड़े. ये जब भी मंच पर आते हैं तो जमीनों के महंगी होने की बात करते हैं. खुद तो तारामंडल में मात्र 20 लाख रुपए में ही करोड़ों की जमीन लेकर बस गए. अब बार-बार यहां की जमीनों के महंगा होने का जिक्र करके ये अपने मकान की कीमत बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं. ये अगर अपना मकान बेचते भी हैं तो आप लोग सुन लीजिए इन्हें 20 लख रुपए से अधिक मत दीजिएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर, उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी ने उस कालखंड में जब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था, वैश्विक पटल पर सनातन वैदिक संस्कृति को प्रभावी ढंग से प्रतिष्ठित किया. इस युवा सन्यासी ने अपने विचारों और आचरण की सौम्यता से राष्ट्र के प्रति चेतना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाई है. गुलामी के कालखंड में सनातन वैदिक मूल्यों की चर्चा कठिन होने के बावजूद स्वामी विवेकानंद ने ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का उद्घोष किया.

गोरखपुर महोत्सव के मंच पर सीएम योगी (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर गुरुकृपा संस्थान, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला और खेल महोत्सव आयोजन समिति के तरफ से, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, गोरखपुर जेल के उस कमरे में अखंड ज्योति जलाई गई जिसमें पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बंदी के रूप में कैद थे. बिस्मिल इसे अपनी साधना स्थली के रूप में स्थापित करते हुए कई रचनाएं की थी. सांसद रविकिशन शुक्ला और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी और सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने मिलकर इस अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया. इस अवसर पर प्रोफेसर सैनी ने कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने युवाओं में प्रेरणा भरने का कार्य किया था, उसी प्रकार पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का लेखन और उनका जीवन भी देश की आजादी में युवाओं को प्रेरित करने का काम किया था. आज से उनके कक्ष में अखंड ज्योति निरंतर जला करेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में नगर निगम की ओर से 172 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भारत रत्न, नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास भी किया. पार्क का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया. इस पार्क का निर्माण 1800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा और बन जाने के बाद इसमें नानाजी देशमुख की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. पार्क शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री ने इसके प्रस्तावित मॉडल की थ्री डी गैलरी का भी अवलोकन किया.


यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- गांवों में स्पोर्ट्स लीग हों तो भारत को ओलिंपिक में पदक जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.