कानपुर: कानपुर में भारतीय टीम के क्रिकेटर अमित मिश्रा मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पास प्रैक्टिस की जगह जितनी छोटी होगी, आप उतना ही ज्यादा अपने क्रिकेट को बेहतर बना सकते हैं. आज की जो युवा पीढ़ी है, उसे अब अपने इस मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलना चाहिए. किसी भी खेल को खेलने से न सिर्फ आपका स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि शरीर भी हर तरह की समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह फिट रहता है.
कानपुर में रविवार को भारतीय टीम के क्रिकेटर अमित मिश्रा ने क्रिकेट बॉक्स का लोकार्पण किया. क्रिकेटर अमित मिश्रा बोले कि नए खिलाड़ी क्रिकेट बॉक्स में आकर प्रैक्टिस करें. इससे उनका खेल बेहतर होगा. किसी भी खेल को खेलने के लिए आपको ज्यादा बड़ी जगह की जरूरत नहीं है. आप छोटी सी जगह पर भी खेल कर अपने क्रिकेट को बेहतर बना सकते हैं. आपके लिए यह क्रिकेट बॉक्स पूरी तरह से तैयार है. यहां पर आकर आप अब प्रैक्टिस कर सकते हैं.
भारतीय टीम के क्रिकेटर अमित मिश्रा ने कहा कि जिन भी युवाओं के पास खेलने के लिए जगह या फिर संसाधन की कमी है, तो उनके लिए यह क्रिकेट बॉक्स पूरी तरह से ठीक है. युवा अपने मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलें और किसी भी तरह का बहाना न बनाते हुए इस क्रिकेट बॉक्स में जमकर प्रैक्टिस करें. शहर के सभी युवाओं को एक अच्छा खेल का स्थान मिला है. यहां पर वह दिन के अलावा रात में भी प्रैक्टिस कर सकते हैं.
खेल कोई भी हो, उसे खेलने के लिए आपका ग्राउंड में आना बेहद जरूरी है. यह सिर्फ न आपके कैरियर के लिए अच्छा है, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी बेहतर है. इसलिए अब बिना किसी बहाने क्रिकेट बॉक्स में आएं और जमकर प्रैक्टिस करें.